Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava में ये बॉलीवुड हसीना बनने वाली थीं 'येसुबाई'? विक्की संग एक्ट्रेस को देखने की अधूरी रह गई फैंस की तमन्ना

    Chhaava इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शासन कर रही है। इस फिल्म की कामयाबी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई है। हालांकि शायद ही आपको पता हो कि छावा के लिए येसुबाई के किरदार में रश्मिका पहली पसंद नहीं थीं। लक्ष्मण उतेकर ने पहले बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री को अप्रोच किया था। जानिए उनके बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 22 Feb 2025 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    ये बॉलीवुड हीरोइन बनने वाली थीं छावा की येसुबाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी किस्मत भी अजीब खेल खेलती है। जिसके लिए जो चीज बनाई जाती है, वो किसी और की झोली में गिरकर उसे सितारा बना देती है। ऐसा ही कुछ मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म छावा (Chhaava) के साथ भी हुआ है जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित फिल्म छावा में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह संभाजी की भूमिका में छा गए हैं। वहीं, येसुबाई की भूमिका में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिख रही हैं। महारानी के किरदार में रश्मिका ने उम्दा काम किया है। हालांकि, क्या आपको पता है कि विक्की के साथ लीड रोल में रश्मिका पहली पसंद नहीं थीं।

    इस हीरोइन को पहले मिली थी छावा

    जी हां! छावा में येसुबाई के किरदार के लिए लक्ष्मण उतेकर ने पहले बी-टाउन की खूबसूरत हसीना को कास्ट करने का सोचा था। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि सलमान खन की फिल्म टाइगर 3 की हीरोइन कटरीना कैफ हैं। द सियासत डेली के मुताबिक, छावा में येसुबाई के किरदार के लिए रश्मिका की जगह कटरीना कैफ पहली पसंद थीं। हालांकि, किसी कारण वह फिल्म में काम नहीं कर पाईं और फिर यह साउथ की हसीना रश्मिका की झोली में जा गिरी। अगर कटरीना फिल्म के लिए हामी भर देतीं तो अपने रियल लाइफ पति विक्की कौशल के साथ वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आतीं जिसका फैंस ंकाफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal नहीं Chhaava में ये साउथ सुपरस्टार बनता छत्रपति संभाजी महाराज, इस कारण हाथ से निकली फिल्म

    Katrina Kaif

    Photo Credit - Instagram

    रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म

    रश्मिका मंदाना को छावा में येसुबाई की भूमिका के लिए खूब तारीफ मिल रही है। एनिमल से बॉलीवुड में छाईं रश्मिका के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए हैं और वह एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। जल्द ही वह एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आएंगी।

    कटरीना कैफ की आगामी फिल्म

    कटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था। तब से वह फिल्मों से गायब हैं। वह टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में शाह रुख खान भी लीड रोल में होंगे। अभी तक फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह 2027 तक सिल्वर स्क्रीन पर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 8: खतरनाक! 'छावा' की चीख ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई