Bhoot Bangla में इस एक्टर की एंट्री, Akshay Kumar संग सेट से दिखाई ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- 'अब होगा मौत का खेल'
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) की शूटिंग कर रहे हैं। प्रियदर्शन निर्देशित हॉर-कॉमेडी फिल्म में एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई है जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जानिए उनके बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2000 का दशक अक्षय कुमार के लिए स्वर्णिम काल रहा। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया जो क्लासिक बन गईं। अब एक फिर वह हॉरर-कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रहे हैं, वो भी प्रियदर्शन के साथ।
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक साथ भूल भुलैया, हेरा फेरी और गरम मसाला समेत कई सुपरहिट कॉमेडी-हॉरर फिल्मों में साथ काम किया है। इन दिनों फैंस दोनों की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) का इंतजार कर रहे हैं।
भूत बंगला में आया एक और अभिनेता
प्रियदर्शन निर्देशन भूत बंगला में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा कई और मजबूत कलाकार भी दिखाई देंगे। इस बीच एक और बॉलीवुड एक्टर की फिल्म में भी एंट्री हो गई है जिसके बाद फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Bhoot Bangla का क्लाइमेक्स कर देगा रोंगटे खड़े, काला जादू से Akshay Kumar और तब्बू कहानी में लाएंगे ट्विस्ट!
Photo Credit - Instagram
अक्षय के साथ सेट से सामने आई फोटो
भूत बंगला में जिस नए एक्टर की एंट्री हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि जिशू सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) हैं। देवदास, गुरु, गोलमाल, बर्फी और पीकू जैसी फिल्मों में काम कर चुके जिशू अब अक्षय के साथ हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में, उन्होंने सेट से अक्षय के साथ एक फोटो भी शेयर की है।
तस्वीर में अक्षय कुमार सेल्फी ले रहे हैं और बगल में खड़े जिशू पोज दे रहे हैं। सेट से इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "भूत बंगला के सेट से मजेदार पल।"
फैंस की एक्साइटमेंट तेज
इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। एक यूजर ने कहा, "वॉव, मुझे यकीन नहीं हो रहा है।" एक ने कहा, "दोनों मेरे पसंदीदा हैं।" एक यूजर ने लिखा, "क्या बात है, इन दोनों के कॉलैब के लिए बेताब हूं।" एक ने कमेंट किया, "अब होगा मौत का खेल।" वहीं कई लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में तब्बू, परेश रावल, वामिका गब्बी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- 'नाम आशीर्वाद और बना श्राप'... बॉलीवुड का 'भूत बंगला' जिसने तबाह किया इन 3 सुपरस्टार्स का करियर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।