Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar की Bhooth Bangla से वायरल हुआ उनका लुक, फैंस बोले- 'छोटा पंडित बनकर आ रहे क्या?'

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पिछले साल सितंबर में अपनी फिल्म भूत बंग्ला का एलान किया था। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी होगी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। इस फिल्म के सेट से अक्षय कुमार का लुक वायरल हुआ है। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में परेश रावल असरानी और राजपाल यादव नजर आएंगे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 30 Mar 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षय कुमार की भूत बंग्ला का लुक वायरल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बांग्ला' की तैयारी में हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद वापसी करेगी। दोनों को आखिरी बार फिल्म खट्टा-मीठा में साथ देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन के साथ पोज देते नजर आए अक्षय

    वहीं अब फिल्म के सेट से एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जोकि भूत बंगला से उनके लुक की एक झलक दिखा रही हैं। इस फोटो में अक्षय को एक फैन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। अक्षय कुमार ने सफेद कलर का धोती-कुर्ता पहना हुआ है। उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने बन बनाया हुआ है। अक्षय इस गेटअप में कमाल लग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bhoot Bangla का हिस्सा बनने पर Tabu ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने इतने सालों से अक्षय या प्रियदर्शन के साथ...'

    धोती-कुर्ते में नजर आए एक्टर

    भूत बंग्ला से अक्षय कुमार का ये लुक रेडिट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक तस्वीर में उन्हें फिल्म के सेट पर एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है। उन्होंने एक साधारण सफेद कुर्ते के साथ मैचिंग धोती पहन रखी है। अक्षय के इस लुक की सबसे खास बात थी लंबे बाल और जूड़ा। वह काले रंग की चप्पल पहने हुए हैं और बाएं पैर में काला धागा बंधा हुआ है। उनके नए लुक ने फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। एक अन्य फोटो में वो कार के पास खड़े होकर किसी फैन के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Akshay Kumar Look from Bhoot Bangla

    byu/Dismal-Complaint5444 inBollyBlindsNGossip

    फैंस ने की भूल भुलैया के सीक्वल की डिमांड

    वहीं फैंस भी अक्षय कुमार के इस लुक पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"यह प्रियदर्शन की कॉमेडी है इसलिए मैं एक अच्छी फिल्म की उम्मीद कर रहा हूं," जबकि एक अन्य ने टिप्पणी की,"यह ओएमजी 3 की तरह लग रहा है।" इस बीच, एक अन्य फैन ने साल 2016 की फिल्म 'ढिशूम' से उनके लुक को याद किया। वहीं तीसरे फैन ने लिखा, "भूल भुलैया का सीक्वल हम डिजर्व करते हैं।" एक अन्य रेडिट यूजर ने लिखा, 'क्या अक्षय इसमें छोटे पंडित की भूमिका निभा रहे हैं?' वहीं कुछ ने अक्षय कुमार के लुक की तुलना समुराई जैक से की।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 को लेकर आई गुड न्यूज! डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कास्ट में हुआ बदलाव?