Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hera Pheri 3 को लेकर आई गुड न्यूज! डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कास्ट में हुआ बदलाव?

    हिंदी सिनेमा की कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त यानी हेरा फेरी 3 (Hera Pheri) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार इस खबर के साथ उन्हें थोड़ी तसल्ली जरूर मिलेगा। अब खुद फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन ने इसकी पुष्टि कर दी है। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रियदर्शन ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था वो आखिरकार हो रहा है। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपने 68वें जन्मदिन पर अपने चाहने वालों को बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट दिया है। इस विशेष अवसर पर, निर्देशक ने बताया कि वो दोबारा से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन- कौन होगा फिल्म की कास्ट?

    इसी के साथ कास्ट को लेकर चिंता कर रहे फैंस के चेहरे पर भी मुस्कुराहट वापस आ जाएगी। प्रियदर्शन ने हेरा फेरा 3 की पुष्टि कर दी है। इसकी घोषणा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की। फिल्म में हमें दोबारा से ओरिजनल टिकड़ी देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawam) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: शुरू हो गई 'हेरा फेरी 3' की तैयारी! एक साथ नजर आई राजू, श्याम और बाबू भइया की मंडली

    अक्षय कुमार ने दी प्रियदर्शन को बधाई

    दरअसल अक्षय ने प्रियदर्शन के जन्मदिन पर उनका एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी। उन्हें विश करने के लिए अक्षय ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की। अक्षय ने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रियन सर। आपके बर्थडे को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है कि मैं आपके साथ एक हॉन्टेड सेट पर पूरा दिन बिताऊं। मेरे मेंटर बनने के लिए बहुत शुक्रिया। आप इकलौते ऐसे आदमी हैं जिनकी बेतरतीबी से दिखाई गई चीज भी स्क्रीन पर मास्टरपीस लगती है। दुआ करता हूं आपका पूरा दिन कम रीटेक्स के साथ बीते और ये साल आप के लिए बेहतरीन साल हो।'

    डायरेक्टर का फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

    इसके जवाब में प्रियदर्शन ने ट्वीट में लिखा- 'तुम्हारी बधाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इसके बदले में मैं तुम्हें एक रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं हेरा फेरी 3 करने के बारे में सोच रहा हूं, क्या तुम लोग तैयार हो। इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग किया।'

    दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों प्रियदर्शन के साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में जिसमें अक्षय के साथ तब्बू और मिथिला पालकर नजर आएंगी। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने खट्टा मीठा, हेरा फेरी , भूल भुलैया और भागम भाग जैसी फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: कब से शुरू होगी 'हेरा फेरी'? मस्ती मजाक में Akshay Kumar ने तीसरी किस्त पर दे डाली गुड न्यूज