Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दम पर हिट हो गई थीं ये 5 फिल्में, एक सीन के बाद बदल गया था पूरा क्लाइमैक्स

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 07:45 AM (IST)

    Holi का जश्न बस कुछ दिन बाद पूरे भारत में मनाया जाएगा। हिंदी सिनेमा की फिल्मों में भी होली के फेस्टिवल को खास वरीयता दी जाती रही है। इस आधार पर आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उन 5 हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें होली के सीन और गाने के बाद पूरा क्लाईमैक्स बदल गया था। साथ ही वो मूवीज हिट भी रही थीं।

    Hero Image
    होली इन फिल्मों के लिए रही लकी (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होली और सिनेमा का साथ लंबे अरसे से चला आ रहा है। तमाम ऐसी फिल्में रही हैं, जिनमें होली को लेकर स्पेशल गीत या फिर खास तरह के सीन्स को दिखाया गया है। लेकिन क्या ये जानते हैं कि बहुत कम ऐसी मूवीज रही हैं, जो होली के चलते बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेख में आज हम आपको उन 5 मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो होली के दम पर सफल रहीं। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में हैं। 

    शोले (Sholay)

    धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म शोले का नाम शामिल होता है। शोले में होली स्पेशल के तौर पर होली के दिन दिल खिल जाते हैं गीत दिखाया गया था। इसके बाद गांव में डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) की एंट्री होती है, जिससे पहली बार जय (अमिताभ बच्चन), वीरू (धर्मेंद्र) का सामना होता है और इस तरह से फिल्म की पूरी कहानी का क्लाईमैक्स बदल जाता है। 

    ये भी पढे़ं- 'यहां आना जरूरी,' Vidyut Jammwal पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार, सेलेब्स और फैंस से कर डाली ये अपील

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    आप बीती (Aap Beati)

    अभिनेता शशि कपूर, हेमा मालिनी और प्रेमनाथ की फिल्म आप बीती का नीला पीला हरा गुलाबी गाना भी होली फेस्टिव सीजन में आज भी हर किसी का फेवरेट माना जाता है। लेकिन इस गाने के खत्म होने के बाद ही कुछ गुंडे गीता (हेमा मालिनी) को कुछ गुंडे छेड़ने लगते हैं और यहां से फिल्म की कहानी घूम जाती है। 

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    कटी पतंग (Kati Patang)

    राजेश खन्ना और आशा पारेख स्टारर फिल्म कटी पतंग में होली स्पेशल गीत खेलेंगे हम होली गीत के बाद कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इस होली सॉन्ग के बाद कमल (राजेश खन्ना) और मधु (आशा पारेख) के बीच प्रेम कहानी का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो काफी रोमांचक नजर आता है। 

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)

    फिल्म नदिया के पार का जुगी जी धीरे धीरे  गीत आज भी होली के त्योहार में सबसे शानदार सॉन्ग माना जाता है। फिल्म के इस गीत के खत्म होने के बाद चंदन (सचिन पिलगांवकर) और गुंजा (साधना) की प्रेम कहानी परवान चढ़ती है। लेकिन इसके बाद मूवी का क्लाईमैक्स बदलने में देर नहीं लगती। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    डर (Darr) 

    यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल डर में होली स्पेशल सॉन्ग अंग से अंग लगाना दिखाया गया है। इसके अंत में राहुल (शाह रुख खान) जबरदस्ती किरण (जूही चावला) को रंग लगा देता है, जो सुनील (सनी देओल) को पसंद नहीं आता है और वह उसका पीछा करता है। इसके बाद डर की कहानी का क्लाईमैक्स चेंज हो जाता है।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    ये भी पढे़ं- होली गीत के चलते हिट हुई थी फिल्म, 43 साल बाद इस सॉन्ग के बिना अधूरा है रंगों का त्योहार