Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यहां आना जरूरी,' Vidyut Jammwal पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार, सेलेब्स और फैंस से कर डाली ये अपील

    बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को जाना जाता है। होली (Holi 2025) के खास त्योहार का जश्न मनाने के लिए विद्युत कान्हा नगरी मथुरा पहुंचे हैं और इस दौरान उन्होंन द्वारिकाधीश मंदिर में जमकर होली खेली है। इसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत के तमाम सितारों और फैंस से एक खास तरह की अपील भी की है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 12 Mar 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (फोटो क्रेडिट- एएनआई)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में चारों तरफ होली के त्योहार की धूम मची हुई है। आम लोगों से लेकर हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स रंगों के इस त्योहार के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां भी कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल भी होली का जश्न मनाने के लिए मथुरा पहुंच गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वहां के फेमस कान्हा जी मंदिर द्वारिकाधीश में लोगों के साथ जमकर होली खेली है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें विद्युत ने फैंस और फिल्मी सितारों से खास अपील भी की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है। 

    विद्युत ने खेली मथुरा में होली

    होली का पर्व सबसे खास माना जाता है। हमारे देश के अलग-अलग शहरों में होली को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। मथुरा उनमें से एक शहर हैं, जहां की होली पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। ऐसे में होली से पहले अभिनेता विद्युत जामवाल रंगों के इस त्योहार का मजा लेने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पहुंचे हैं। इस दौरान मथुरा के होली गेट स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर में उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ जमकर होली खेली और शंखनाद भी किया। 

    ये भी पढ़ें- Crakk के फ्लॉप होने के बाद से Vidyut Jammwal के पास नहीं कोई फिल्म? अब तक सर्कस में काम करने की बताई सच्चाई

    इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में विद्युत जामवाल मथुरा की होली के महत्व के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है- 

    मेरे मुताबिक जो आज तक हमनें यूट्यूब और फिल्मों में देखा है। उसके आधार पर असली अनुभव आपको यहां आने के बाद ही होगा। मैं भारत के हर नागरिक, बॉलीवुड के हर अभिनेता और अभिनेत्री से ये निवेदन करूंगा कि वह एक बार यहां (मथुरा) जरूर आएंं और होली का लुत्फ उठाएं। क्योंकि जिस तरह का प्यार, रंग और होली यहां हो रही है वो वाकई अद्भुत है। मैं इसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता है, यह सच में एक शानदार अनुभव है, जिसें हम सबको एक बार महसूस करना और देखना चाहिए। 

    इस तरह से विद्युत जामवाल ने मथुरा में होली सेलिब्रेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि क्यों इतनी खास है। 

    इस मूवी में दिखेंगे विद्युत

    कमांडो और फोर्स जैसी कई फिल्में के जरिए विद्युत जामवाल ने बतौर एक्टर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। गौर किया उनकी अपकमिंग फिल्म की तरफ तो वह साउथ मूवी मद्रासी है, जो फिल्ममेकर ए आर मुर्गदास की फिल्म है। 

    ये भी पढ़ें- Crakk फ्लॉप होने के बाद Vidyut Jammwal को करोड़ों का नुकसान, तंग आकर सर्कस में हो गये थे शामिल