Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली गीत के चलते हिट हुई थी फिल्म, 43 साल बाद इस सॉन्ग के बिना अधूरा है रंगों का त्योहार

    Holi Song 2025 रंगों का खास फेस्टिवल होली का जश्न बस कुछ ही दिनों बाद मनाया जाएगा। जो होली स्पेशल सॉन्ग्स के बिना अधूरा रहता है। आज इस लेख में हम आपको उस होली गीत के बारे में बताने जा रहे हैं जो 43 साल के बाद भी बहुत पॉपुलर है। आइए जानते हैं कि वह किस मूवी का गाना है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 12 Mar 2025 07:36 AM (IST)
    Hero Image
    किस फिल्म का ये पॉपुलर गीत (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi Special Song: होली वो फेस्टिवल है, जिसको लेकर आम लोगों के अलावा सेलेब्स में भी खूब क्रेज देखा जाता है। यही कारण है कि लंबे असरे से सिनेमा जगत में होली को लेकर शानदार गीतों को बनाया जा रहा है, क्योंकि इन गीतों के बिना रंगों का त्योहार पूरी तरह से अधूरा रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम उस होली गीत के बारे में चर्चा करेंगे, जिसकी वजह से पूरी फिल्म हिट हो गई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि 43 साल बाद भी होली के मौके पर इस गाने के बिना जश्न अधूरा रहता है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा सॉन्ग है।

    होली का सबसे पॉपुलर गीत

    यूं तो होली पर कई शानदार गीत बनाए जा चुके हैं, आज जिस गाने के बारे में हम यहां जिक्र कर रहे हैं, वो सबसे पॉपुलर और हर किसी का फेवरेट माना जाता है। दरअसल वो गीत फिल्म नदिया के पार का है, जिसे 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस गीत के बोल जुगी जी धीरे धीरे है और इस गाने के बिना होली का जश्न अधूरा रहता है। 

    ये भी पढ़ें- 8 महीने की प्रेंग्नेसी में एक्ट्रेस ने Holi सॉन्ग पर किया था जबरदस्त डांस, बड़ी चालाकी से छिपाई थी बेबी बंप

    हर होली पार्टी और सेलिब्रेशन में आपको ये गाना जरूर बजता हुआ सुनाई दे जाएगा। लोग बड़ी मौज के साथ इस पर थिरकते हुए नजर आते हैं। संगीतकार रवींद्र जैन की कलम से नदिया के पार के इस सॉन्ग के लिरिक्स निकले, साथ अपने शानदार संगीत से उन्होंने इसे अमर कर दिया। जबकि सिंगर चंद्रानी मुखर्जी, हेमलता और जशपाल सिंह की जादुई आवाज ने इसे यादगार बनाया है। 

    अभिनेता सचिन पिलगांवकर और एक्ट्रेस साधना सिंह पर जोगी जी धीरे धीरे को फिल्माया गया था। राजश्री बैनर तले बनी नदिया के पार की सफलता में इस होली गीत का बड़ा हाथ है। क्योंकि आज बेशक कोई इस मूवी का जिक्र न करें, लेकिन इस गाने को सुनने वाले अब भी मिल जाते है और जब बात होली के त्योहार की तो इसकी चर्चा बढ़ जाती है।

    हिट हुआ था ये होली सॉन्ग

    फिल्म नदिया के पार के साथ-साथ इसका ये होली गीत भी काफी हिट हुआ था। यही कारण है कि हिंदी सिनेमा के टॉप होली सॉन्ग की लिस्ट में जोगी जी धीरे धीरे का नाम जरूर शामिल होता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गीत कितना सफल और पॉपुलर है।

    ये भी पढ़ें- Bam Bam Bhole Song: होली पर हल्ला काटेगा 'सिकंदर' का नया गाना, भाईजान का स्वैग कर देगा दीवाना