Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 महीने की प्रेंग्नेसी में एक्ट्रेस ने Holi सॉन्ग पर किया था जबरदस्त डांस, बड़ी चालाकी से छिपाई थी बेबी बंप

    हिंदी सिनेमा में समय-समय पर होली (Holi Song) पर शानदार गीत बनाए जाते रहे हैं। इन गानों की मेकिंग के दिलचस्प किस्सों के आधार पर आज हम आपको एक ऐसे होली स्पेशल सॉन्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने जबरदस्त डांस किया था। आइए जानते हैं कि वो बॉलीवुड अभिनेत्री कौन थीं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 11 Mar 2025 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेग्नेंसी में नाची थी ये एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के रोचक किस्सों से हर रोज हम आपको रूबरू कराते हैं। कई किस्से ऐसे होते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पहले पता होगा। इसी आधार पर आज हम आपके लिए हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज अभिनेत्री से जुड़ा दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं, जिसे जानकार आपको हैरानी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस अदाकारा ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी हालत में होली के एक स्पेशल सॉन्ग (Holi Song) में जबरदस्त डांस किया था। इसके साथ ही आपने अपने बेबी बंप को बड़ी होशियारी के साथ छुपाया था। आइए जानते हैं कि वह अभिनेत्री कौन हैं और किस गाने के बारे में यहां बात की जा रही है। 

    इस एक्ट्रेस ने छिपाया था बेबी बंप 

    पुराने समस से हिंदी सिनेमा की फिल्मों में होली को लेकर स्पेशल गीत की भरमार देखने को मिलती आ रही है। इनके लिए मेकर्स को खास तैयारियां भी करनी पड़ती थीं। लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो और उस पर कोई गाना फिल्माना हो तो ये बड़ा चैलेंज रहता है। लेकिन उस अभिनेत्री ने अपने जज्बे से इस चुनौती को आसान कर दिया था और 8 महीने की प्रेग्नेंसी में शानदार डांस करके दिखाया। 

    ये भी पढ़ें- ससुर से फिल्म मांगने पहुंच गया था ये बॉलीवुड सुपरस्टार, दामाद की सिफारिश पर भी नहीं बदला फैसला

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    दरअसल इस लेख में जिस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) हैं। हाल ही में हेमा ने रियलियी थो इंडियन आइडल 15 (Indian idol 15) में शिरकत की और एक रोचक किस्सा सुनाया, उन्होंने बताया- 

    हम फिल्म राजपूत की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें मेरे साथ धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और राजेश खन्ना अहम भूमिका में थे। उस दौरान मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। फिल्म में होली को लेकर खास गाना था, जिसके बोल भागी रे भागी बृजबाला था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस गीत की शूटिंग के दौरान मेरी प्रेग्नेंसी को देखते हुए बड़ा चैलेंज सामने था। लेकिन मैंने फिर भी इसे पूरा किया और अपने बेबी बंप को कॉस्ट्यूम के जरिए छिपाया था। हालांकि, इसके बाद भी कई सीन्स में मेरा बेबी बंप नजर आया था। 

    इस तरह से फिल्म राजपूत को लेकर हेमा मालिनी ने अहम जानकारी साझा की है। बता दें कि इस मूवी को पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी पहली बेटी एशा देओल (Esha Deol) को जन्म दिया।

    सफल रही थी राजपूत

    हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार मूवीज में काम किया। राजपूत उनमें से एक सफल फिल्म रही। इस मूवी में अपनी शानदार अदाकारी के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई और प्रेग्नेंसी की हालत में फिल्म को शूट करने की वजह से हेमा ने कई अभिनेत्रियों के लिए मिसाल भी कायम की।

    ये भी पढ़ें- Rajesh Khanna नहीं, ये अभिनेता पर्दे पर बनता 'आनंद', बीमारी बन गई थी रास्ते का रोड़ा