Rajesh Khanna नहीं, ये अभिनेता पर्दे पर बनता 'आनंद', बीमारी बन गई थी रास्ते का रोड़ा
1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की फिल्म आनंद की कहानी आज भी लोगों का दिल छू जाती है। ये सुपरस्टार राजेश खन्ना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। हालांकि राजेश खन्ना इस फिल्म के लिए पहली पसंद कभी थे ही नहीं। इस फिल्म में तो निर्देशक राज कपूर को लेना चाहते थे लेकिन इस डर की वजह से उन्होंने मेरा नाम जोकर एक्टर को नहीं लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की वैसे तो हर फिल्म उनके चाहने वालों के लिए बेहद ही खास है, लेकिन साल 1971 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने उनके फैंस को अंदर से झकझोर दिया। फिल्म का टाइटल था आनंद, जिसके डायलॉग्स आज भी लोग कहीं न कहीं जिंदगी का हौसला बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी ड्रामा फिल्म 'आनंद' में खन्ना ने जहां मुख्य भूमिका निभाई थी, तो वहीं अमिताभ बच्चन इसमें डॉ भास्कर बनर्जी की भूमिका में जान भरते हुए नजर आए थे। उनके अलावा सुमिता सान्याल, सीमा देओ, ललिता पवार की मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि राजेश खन्ना ने जिस फिल्म को सुपरहिट करवाया, उस फिल्म के लिए वह कभी पहली च्वाइस थे ही नहीं। इस फिल्म में तो निर्देशक दिग्गज अभिनेता राज कपूर को 'आनंद' बनाना चाहते थे। हालांकि, निर्देशक के एक वहम की वजह से राज कपूर के हाथ से ये फिल्म निकल गई। क्या था निर्देशक का डर, जिसकी वजह से राज कपूर हुए फिल्म के बाहर नीचे डिटेल में पढ़ें ये पूरा किस्सा:
राज कपूर को लेकर निर्देशक को हो गया था वहम
दरअसल, ऋषिकेश मुखर्जी और राज कपूर की बहुत ही अच्छी दोस्ती थी, इसलिए वह फिल्म में उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें 'अंदाज' एक्टर को उनका नाम हटाना पड़ा। एक्टर अनु कपूर ने अपने शो 'सुहाना सफर विद अनु कपूर' में 'आनंद' से जुड़ा ये मशहूर किस्सा फैंस को सुनाया था।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor ने सेट पर एक्ट्रेस को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़! इस राजनेता की पत्नी थी वो हीरोइन
उन्होंने बताया था कि 'आनंद' फिल्म की कहानी लेकर पहले ऋषिकेश मुखर्जी सीधा राज कपूर के पास गए थे, लेकिन उस वक्त अभिनेता की तबीयत काफी खराब थी। फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, जिसमें 'आनंद' को lymphosarcoma नाम की बीमारी होती है, जो ट्यूमर है। अनु कपूर ने बताया कि राज कपूर की बिगड़ी तबीयत देखकर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के मन में ये वहम बैठ गया था कि उनकी कहानी राज कपूर की रियल लाइफ में कहीं सच न हो जाए। यही वजह थी कि उन्होंने मूवी में राज कपूर को लेने का ख्याल मन से निकाल दिया।
Photo Credit- X Account
राजेश खन्ना ने 'आनंद' में काम करने के लिए की थी मिन्नतें
राज कपूर का नाम हटाने के बाद जब निर्देशक दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे थे, तो खुद राजेश खन्ना ने उनके पास जाकर कहा कि वह 'आनंद' में काम करना चाहते हैं, क्योंकि राजेश खन्ना उस समय के सुपरस्टार थे और ये कम और छोटे बजट की फिल्म थी, इसलिए निर्देशक ने उन्हें कई बार समझाया। हालांकि, राजेश खन्ना अपनी जिद पर अड़े रहे। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कम फीस ली थी।
Photo Credit- Imdb
12 मार्च 1971 को सिनेमाघरों में जब 'आनंद' रिलीज हुई तो फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार तो मिला ही मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी छोटे बजट की इस फिल्म ने उस समय पर 80 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने राजेश खन्ना के करियर में चार चांद लगा दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।