Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor ने सेट पर एक्ट्रेस को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़! इस राजनेता की पत्नी थी वो हीरोइन

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:32 PM (IST)

    Raj Kapoor फिल्मी दुनिया को वो नाम थे जिन्होंने एक्टिंग और फिल्ममेकिंग के हुनर से हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदलकर रख दिया था। इंडस्ट्री के शो मैन से जुड़े कई किस्से मौजूद हैं उनमें से एक ये है कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने एक्ट्रेस को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी अभिनेत्री थी।

    Hero Image
    सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शो मैन कहा जाता था। उनकी निजी जीवन भी किसी भी फिल्म से कम नहीं रहा। उनसे जुड़े कई सारे ऐसे किस्से थे, जिनके बारे में आज भी जिक्र किया जाता है। फिल्मी जगत में उनके दमदार अभिनय और फिल्ममेकिंग का कला की सराहना आज भी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार सेट पर राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपनी को स्टार को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। ये मामला किस फिल्म से जुड़ा हुआ था और वह कौन सी अभिनेत्री थी। आइए इस लेख में सबकुछ डिटेल्स में जानते हैं। 

    इस एक्ट्रेस को राज कपूर ने मार दिया था थप्पड़ 

    राज कपूर हमेशा से फिल्मों में अभिनय को लेकर काफी गंभीर रहते थे, वह अपने किरदार को इतनी शानदार तरीके से निभाते थे कि देखने वाला भी संकोच में पड़ जाता था कि वह एक्टिंग कर रहे हैं या फिर सच में ऐसा हो रहा है। दरअसल जिस किस्से के बारे में यहां चर्चा हो रही है, वह साल 1952 में आई राज कपूर की फिल्म अनहोनी (Anhonee) से ताल्लुक रखता है।

    ये भी पढ़ें- सिनेमा में नाम कमाने आया था Manoj Kumar का छोटा भाई, 4 फिल्मों के बाद ही अचानक हो गया था गायब

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    जिस एक्ट्रेस को इस मूवी के सेट पर राज कपूर ने थप्पड़ मारा वो कोई और नहीं बल्कि नरगिस दत्त (Nargis Dutt) थीं। दरअसल फिल्म में एक सीन था, जिसमें राज को ऐसा करना था और इसी की शूटिंग के दौरान उन्होंने नरगिस पर हाथ उठाया था।

    अनहोनी में नरगिस डबल रोल निभाया था, जिसमें एक कैरेक्टर का नाम रूपा होता है और दूसरे का मोहनीबाई होता है। जबकि राज कपूर वकील राजकुमार के रोल में मौजूद थे। जब राजकुमार को मोहनीबाई की सच्चाई पता लगती है तो वह उससे दूर रूपा के पास जाने लगता है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    इस पर मोहनी उनको रोकती हैं और धमकाने लगती हैं। जिसके बाद गुस्से में आकर वकील साहब उन्हें थप्पड़ जड़ देते हैं। हालांंकि, ये सब फिल्म के सीन का हिस्सा था। असल जिंदगी में राज कपूर ने नरगिस को थप्पड़ नहीं मारा था। बता दें कि नरगिस और राज कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी सफल रही, दोनों मिलकर लगभग 16 मूवीज में काम किया था।

    नरगिस थीं राजनेता की पत्नी 

    नरगिस दत्त ने दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ शादी रचाई थी, जो बाद भारतीय राजनीति का अहम हिस्सा रहे। कांग्रेस सरकार में वह बतौर कैबिनेट मंत्री सियासी क्षेत्र में कार्यरत रहे थे। इतना ही नहीं सुपरस्टार संजय दत्त नरगिस के बेटे हैं, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपने माता-पिता का खूब नाम रोशन किया है।

    ये भी पढ़ें- गरीबी के दिनों में Raj Kapoor के गैराज में गुजारा करता था इस एक्टर का परिवार, आज है 134 करोड़ का मालिक