Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान नहीं था Rishi Kapoor का डेब्यू! पिता राज कपूर को इस शख्स से लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:59 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने अपना पूरा जीवन फिल्मों को दे दिया था। दिवंगत अभिनेता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। मगर राज कपूर की एक मूवी ऐसी भी जिसमें ऋषि कपूर को काम करवाने के लिए उन्हें पत्नी से परमिशन लेनी पड़ी थी। हालांकि फिल्म तो फ्लॉप हो गई थी मगर उनके बेटे स्टार बन गए थे। 

    Hero Image
    ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म हो गई थी फ्लॉप (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता राज कपूर और ऋषि कपूर से जुड़े आपने कई किस्से सुने और पढ़े होंगे। ये दोनों ही नाम बॉलीवुड के वो दो कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में शानदार फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आज हम आपको बाप-बेटे की जोड़ी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर सुपर तो आपको याद ही होगी। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी आज इसे क्लासिक कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म के लिए राज कपूर ने जितनी मेहनत की थी उसके बारे में आपमें से कई लोग वाकिफ होंगे ही। मगर इस फिल्म में एक कलाकार को कास्ट करने के लिए उन्हें अपनी पत्नी से परमिशन लेनी पड़ी थी, ये शायद आपको न पता हो।

    ऋषि कपूर को कास्ट करने के लिए बेलने पड़े थे पापड़

    दरअसल मेरा नाम जोकर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें राज कपूर के अलावा मनोज कुमार, ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल, धर्मेंद्र, अचला सचदेव व दारा सिंह रंधावा जैसे सितारों ने काम किया था। फिल्म गरीबी से जूझ रहे लड़के पर आधारित थी। जो आर्थिक हालात की वजह से सर्कस में जोकर की नौकरी करता है। उसकी हंसी में जीवन की गहरी चुनौतियां छिपी दिखती हैं। इस फिल्म में राज कपूर को अपने बचपन का रोल प्ले करने के लिए एक कलाकार की जरूरत थी। वो कलाकार कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर बने थे।

    Photo Credit- IMDb

    ऋषि कपूर ने फिल्म में राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था। वो फिल्म में इतने प्यारे लगे थे कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था। ऋषि कपूर को फिल्म में काम करने की परमिशन कैसे मिली थी इसका किस्सा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाया था।

    ये भी पढ़ें- भारत की पहली एलियन फिल्म, 'कोई मिल गया' से कई साल पहले हुई थी रिलीज, मजेदार थी कहानी

    ऐसे मिली थी मां से परमिशन

    ऋषि कपूर ने एक बार अनुपम खेर के साथ हुई बातचीत में इस किस्से की जिक्र किया था। दिवंगत अभिनेता ने बताया था कि उनके पिता (राज कपूर) ने उनकी मां से पूछा था कि क्या वो ऋषि कपूर को 'मेरा नाम जोकर' में यंग जोकर का किरदार निभाने के लिए ले सकते हैं। उन्हें पता था कि मेरा स्कूल चल रहा है। मेरी मां ने इस पर कहा था, 'मुझे कोई दिक्कत नहीं है जब तक उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो।' ये सुनकर उन्होंने अपनी मां से बोला, 'मम्मी इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे मैं काम करूं या नहीं। तो जैसे ही मेरी मां ने हां कहा कि मैं काम कर सकता हूं। मैं भागकर अपने बेडरूम में गया। मैंने ड्रॉअर को खोला और पूरी स्क्रैप शीट निकाली और ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लगा।'

    Photo Credit- X

    इस फिल्म से जमाए इंडस्ट्री में कदम

    ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब मिला था। हालांकि एक लीड हीरो के रूप में एक्टर ने फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आईं थीं। अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने कई अवॉर्ड जीते थे।

    ये भी पढ़ें- 1 हिट और 13 फ्लॉप में सिमटा करियर, फिर भी अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सितारों से ज्यादा कमाई, आपने पहचाना ये एक्टर?