Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1992 में रिलीज हुई वह हॉरर फिल्म जिसे देखकर आज भी निकल जाएगी चीख, बिल्कुल भी मत करना ये गलती

    Updated: Fri, 02 May 2025 07:46 PM (IST)

    फैंस के बीच में हॉरर फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा है। बॉलीवुड में भी हर साल कई हॉरर फिल्में बनती हैं लेकिन लोगों का रुझान ज्यादा हॉलीवुड की तरफ है। हालांकि आज हम आपको 34 साल पहले एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आज भी अकेले बैठकर देखना किसी के लिए बेहद मुश्किल है। ये फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    बॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्म/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई हॉरर फिल्में ऐसी होती हैं, जो न सिर्फ रातों की नींद उड़ा देती हैं, लेकिन कई-कई दिनों तक उनके सींस दिलों-दिमाग में छपे रहते हैं। बॉलीवुड में भी जितना दर्शकों को हॉरर फिल्में देखने का क्रेज है, उससे ज्यादा निर्देशक-निर्माताओं को ऐसे सब्जेक्ट अट्रैक करते हैं, जो ऑडियंस को उनकी कुर्सी से हिलने नहीं दे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में अब तक राज से लेकर 1920, शैतानी लाका, वीराना, द हाउस नेक्स्ट डोर, महल, पुराना मंदिर सहित कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने दर्शकों के मन में डर पैदा कर दिया, लेकिन वह कुछ समय में खत्म हो गया। हालांकि, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 1992 में आई थी और बेहद डरावनी फिल्म थी। इस फिल्म के विजुअल कई-कई रातों तक आंखों के सामने से नहीं जाएंगे और इस फिल्म को देखते हुए एक गलती तो बिल्कुल भी नहीं करनी है। कौन सी है वह फिल्म जो खड़े कर देगी आपके रोंगटे और किस प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध, पढ़ें हर डिटेल: 

    34 साल पुरानी मूवी को देखकर मन में बैठ जाएगा डर

    कौन सी है वह बॉलीवुड फिल्म जिसके सींस आपको बुरी तरह डराएंगे, इस पर ज्यादा सस्पेंस क्रिएट न करते हुए हम आपको बता देते हैं। इस फिल्म का टाइटल है 'रात', जो 7 फरवरी 1992 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी और इसका डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था और बोनी कपूर इसके निर्माता थे। 

    यह भी पढ़ें: रूह कंपा देंगी टर्किश सिनेमा की ये 5 सबसे खौफनाक फिल्में, अपने दम पर उठाए देखने का रिस्क

    HORROR MOVIE

    Photo Credit- imdb

    1992 में जब 'रात' थिएटर में आई थी, तो इसने हर किसी को डराकर रख दिया था। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और इसका सिनेमैटिक इफेक्ट दोनों ही काफी पावरफुल था। अगर आप सोच रहें हैं कि फिल्म में ऐसा क्या होगा, तो इसके सुपरनैचुरल सीन्स आपकी रात की नींद उड़ाने के लिए काफी होंगे। इस फिल्म को लगाने से पहले जो गलती करने से बचना है, वह है अकेले में बैठकर ये भयानक विजुअल वाली मूवी देखना।

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं 'रात'? 

    इस फिल्म में हिंदी और साउथ की मशहूर अदाकारा रेवती ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अलावा मूवी में ओम पुरी, आकाश खुराना, अनंत नाग, तेज साप्रू अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का बजट तकरीबन 1 करोड़ के आसपास था, लेकिन मूवी ने उस समय पर 2 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था। 

    Photo Credit- imdb

    अगर अभी भी आपके मन में इस फिल्म को देखने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो बता दें कि फिल्म की IMDB रेटिंग 10 में से 7.1 की है, जो आज के समय में कई बड़ी हॉरर फिल्मों की नहीं है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें: ये Horror फिल्म देखने के बाद आवाज करने से भी लगेगा डर, इस OTT पर मौजूद है रूह कंपाने वाली कहानी