7 दिन और कमाई 800 करोड़... इस Horror Movie ने रिलीज होते ही हिलाया बॉक्स ऑफिस, कमाई से तोड़े सारे रिकॉर्ड
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) के दिन ही एक फिल्म रिलीज हुई जिसे सिनेमाघरों में आए मात्र सात दिन हुए हैं और इसने अक्षय कुमार की फिल्म जाट छावा और पुष्पा 2 समेत कई फिल्मों को धूल चटा दी है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि सिनेमाघर खचाखच भरे हैं। चलिए आपको फिल्म और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्में आते हीं बॉक्स ऑफिस का रुख अपनी ओर मोड़ देती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही एक फिल्म ने किया है। हॉरर जॉनर की फिल्म को रिलीज मात्र एक हफ्ते हुए हैं और इस फिल्म ने दुनियाभर में तूफान ला दिया है। आलम यह है कि विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी फिल्म का धमाल है।
यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 18 अप्रैल को रिलीज हुई सिनर्स (Sinners) है। केसरी चैप्टर 2 और जाट के बज के आगे भले ही भारत में सिनर्स ज्यादा बज नहीं बटोर पाया लेकिन चुपके से इसने सिनेमाघरों में कब्जा कर लिया है। यही नहीं, विदेशों में तो इसने इतना जबरदस्त कलेक्शन किया है कि कई फिल्मो का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।
यूएस मार्केट में खूब चमकी फिल्म
रयान कूगलर के निर्देशन में बनी फिल्म सिनर्स यूएस मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस (यूएस) पर सिनर्स ने 77,526,427 डॉलर्स (6,61,82,54,095 रुपये) यानी करीब 662 करोड़ रुपये कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- Phule Box Office Collection Day 1: पहले दिन जाट-केसरी 2 पर भारी पड़ी प्रतीक गांधी की फुले! कमाई से किया हैरान
Photo Credit - IMDb
वर्ल्डवाइड सिनर्स का कलेक्शन
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि सिनर्स का विदेशों में भी खूब जलवा देखने को मिल रहा है। दूसरे देशों में फिल्म ने 15,500,000 डॉलर्स यानी 32 करोड़ 32 लाख रुपये करीब कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 93 मिलियन डॉलर यानी 794 करोड़ रुपये हो गया है।
Photo Credit - IMDb
भारत में भी फिल्म ने कमाए करोड़ों
सिनर्स का भारत में भी कम जलवा नहीं दिख रहा है। इस फिल्म ने केसरी चैप्टर 2 और जाट की आंधी के बीच करीब 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
- पहला दिन - 60 लाख
- दूसरा दिन - 85 लाख
- तीसरा दिन - 75 लाख
- चौथा दिन - 45 लाख
- पांचवां दिन - 35 लाख
- छठा दिन - 25 लाख
- सातवां दिन - 25 लाख
क्या है सिनर्स की कहानी?
सिनर्स दो जुड़वां भाइयों की कहानी है। 1932 के मिसीसिपी डेल्टा में सेट फिल्म जुड़वा भाई स्मोक और स्टैक (माइकल बी. जॉर्डन) के बारे में है जो अपने होमटाउन एक नई शुरुआत करने लौटते हैं, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में एक पिशाच की एंट्री करता है जो उनकी नई शुरुआत को एक बुरे सपने में बदल देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।