Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8: भारतीय फैंस जल्दी देख पाएंगे Tom Cruise की मिशन इम्पॉसिबल, आ गई तारीख

    हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) के फैंस विदेशों में ही सीमित नहीं है। इंडिया में भी उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज तो दर्शकों की सबसे पसंदीदा है। अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म के फाइनल पार्ट की घोषणा बहुत पहले हो गई थी लेकिन अब इसकी इंडिया में रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये फिल्म अब समय से पहले आएगी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    इंडिया में इस तारीख को रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल 8/ Photo Credit- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिस्टोफर मैक्वेरी के निर्देशन में बनी 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का इंतजार दर्शक एक लंबे समय से कर रहे हैं। पांच महीने पहले जब पैरामाउंट पिक्चर ने टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल-8' का फाइनल चैप्टर का टीजर रिलीज किया था, तभी से दर्शक इस फिल्म की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। टॉम क्रूज की फिल्मों को पसंद करने वालों की संख्या जितनी विदेशों में है, उतनी ही इंडिया में भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में भी टॉम क्रूज की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता है। अब मिशन इम्पॉसिबल के फाइनल चैप्टर से जुड़ी हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं, जिसके सुनकर टॉम क्रूज के इंडियन फैंस निश्चित तौर पर खुशी से झूमने वाले हैं। क्या है वह खबर जो ले आएगा इंडियन फैंस के चेहरों पर मुस्कान चलिए जानते हैं: 

    इंडिया में पहले रिलीज होगा मिशन इम्पॉसिबल का फाइनल चैप्टर

    अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग का आठवां पार्ट पहले भारत में रिलीज होगा।इस हॉलीवुड फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटे पहले इस फिल्म से टॉम क्रूज का एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया है। 

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी खतरनाक मिशन पर निकले Tom Cruise, इस दिन सिनेमाघरों में आ रही फिल्म

    इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि पहले ये फिल्म इंडिया में 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये प्रीपोन हो गई है। पैरामाउंट पिक्चर्स ने कैप्शन में लिखा, "मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग अब इंडिया में पहले आ रही है। इस फिल्म की न्यू रिलीज डेट 17 मई है"। 

    mission imposible 8

    Photo Credit- Instagram

    भारत में इन भाषाओं में रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल-8

    मिशन इम्पॉसिबल 8 को इंडिया में सिर्फ हिंदी ऑडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि साउथ के दर्शकों के लिए भी रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। पैरामाउंट ने जैसे ही ये खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की एक यूजर ने लिखा, "द फाइनल मिशन इम्पॉसिबल इज कमिंग। ये मेरी बचपन की फेवरेट है। बस एक गुजारिश है इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज करना"। 

    आपको बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज का पहला पार्ट साल 1996 में आया था। इसके बाद 2000, 2006 में इसका दूसरा और तीसरा पार्ट आया। चार साल के इंतजार के बाद मूवी का चौथा पार्ट आया, जिसका टाइटल था, 'मिशन: इम्पॉसिबल - गोस्ट प्रोटोकॉल'। 2023 में मिशन इम्पॉसिबल का सातवां पार्ट मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन रिलीज हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: Tom Cruise को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च सम्मान, इन फिल्मों की वजह से हॉलीवुड एक्टर ने हासिल की उपलब्धि