Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला Sunny Deol का ढाई किलो का हाथ, दुनियाभर में कमाई से जमाई धाक

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:34 PM (IST)

    Jaat Worldwide Box Office Collection सनी देओल स्टारर फिल्म जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में कमाई से तहलका मचा दिया है। एक्शन थ्रिलर की रिलीज को दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इसने केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। चलिए आपको फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    जाट ने दुनियाभर में कमाई में मचाया कोहराम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गदर 2 में तारा सिंह बनने के बाद सनी देओल ने जाट बनकर बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। भले ही जाट गदर 2 की तुलना में ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई है, लेकिन सनी देओल की पिछली फिल्मों के हिसाब से इसना अच्छा कारोबार किया है। यहां तक कि दो हफ्ते में बजट भी वसूल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल स्टारर फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पुष्पा 2 के मेकर्स के साथ मिलकर पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया। जाट का निर्देशन साउथ के दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है जिनका इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू है।

    जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    एक्शन से भरपूर फिल्म जाट में खास बात यह थी कि इस फिल्म में विलेन की भूमिका रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) निभा रहे थे। खैर, सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर क्रेज भी दिखा जो बाकी फिल्मों में नहीं था। मात्र 11 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के पार कमाई कर चुकी थी। मेकर्स के मुताबिक, अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 15: कोई तो रोक लो! विदेशों में जाट का जलवा, गुरुवार को नोटों में खेले Sunny Deol

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    जाट का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    करोड़ों में खेलने वाली सनी देओल की फिल्म जाट का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार्म फीका पड़ता जा रहा है। 16वें दिन फिल्म ने मात्र 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म की कमाई इतनी धीमी स्पीड से आगे बढ़ रही है कि इसने अभी तक भारत में सिर्फ 81.65 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। फिल्म ने डे वाइज कैसे कलेक्शन किया है, जानिए यहां

    • पहला दिन - 9.5 करोड़
    • दूसरा दिन - 7 करोड़
    • तीसरा दिन - 9.75 करोड़
    • चौथा दिन - 14 करोड़
    • पांचवां दिन - 7.25 करोड़
    • छठा दिन - 6 करोड़
    • सातवां दिन - 4 करोड़
    • आठवां दिन - 4.15 करोड़
    • नौवां दिन - 4 करोड़
    • दसवां दिन - 3.75 करोड़
    • ग्याहरवां दिन - 5 करोड़
    • बाहरवां दिन - 1.85 करोड़
    • तेहरवां दिन - 1.9 करोड़
    • चौदहवां दिन - 1.35 करोड़
    • पंद्रहवां दिन - 1.25 करोड़
    • सोहलवां दिन - 90 लाख

    यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 15: आसानी से हार नहीं मानेगा 'सनकी' जाट,15 दिनों में तोड़े कई सारे रिकॉर्ड