Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Box Office Collection Day 15: आसानी से हार नहीं मानेगा 'सनकी' जाट,15 दिनों में तोड़े कई सारे रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:04 PM (IST)

    Jaat Box Office Collection Day 15 सनी देओल (Sunny Deol) की जाट अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने धड़ाधड़ कमाई का रिकॉर्ड बनाया है और अभी भी ये कोशिश जारी है। फिल्म ने सिकंदर का पत्ता तो साफ कर ही दिया है अब ये तेजी से केसरी 2 (Kesari 2) के पीछे पड़ गई है।

    Hero Image
    सनी देओल की जाट का कमाल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म में रणदीप हु्ड्डा (Randeep Hooda) विलेन के रोल में नजर आए और इसको लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था। फिल्म जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि जाट थमने वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार मानने को तैयार नहीं जाट

    जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी कर रही है और वीकडे में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के अनुसार, जाट ने अब तक लगभग 80.17 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें पहले सप्ताह में भारत में 61.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और सिकंदर (Sikandar) को पटखनी देखकर अक्षय कुमार की केसरी 2 (Kesari 2) से रेस लगा रही है।

    यह भी पढ़ें:  Jaat Box Office Collection Day 14: सिकंदर के एम्पायर में दबे पांव आकर जाट ने लगाई सेंध, वीक डे पर मचाया तहलका

    दुनियाभर में बजा जाट का डंका

    फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी कमाल कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 102.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि जाट इस साल की पांचवी ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब को छुआ है। इससे पहले रामचरण की गेम चेंजर, सलमान खान की 'सिकंदर', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और विक्की कौशल की 'छावा' ही 100 करोड़ के क्लब में इतने कम दिनों में शामिल हो पाए हैं।

    कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

    घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ने सनी देओल के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2001 में आई गदर ने 76.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर थी. पहले नंबर पर 525 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करके गदर 2 है.

    गदर (Gadar)- 76.88 करोड़

    जाट (Jaat)- 77.18 करोड़

    गद2 2 (Gadar 2)- 525 करोड़

    जाट के नाम दर्ज रिकॉर्ड

    जाट इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। जाट ने अपने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इससे आगे सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स हैं। जाट ने जिन फिल्मों को पीछे छोड़ा है उनमें इमरजेंसी, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, आजाद, लवयापा, द डिप्लोमैट, देवा आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection Day 13: जाट की बल्ले-बल्ले! वसूल लिया पूरा बजट, मंगलवार को विदेशों में हुई बमफाड़ कमाई