Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Box Office Collection Day 14: सिकंदर के एम्पायर में दबे पांव आकर जाट ने लगाई सेंध, वीक डे पर मचाया तहलका

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:28 PM (IST)

    Jaat Box Office Collection Day 14 सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। देश और विदेश मिलाकर फिल्‍म ने 12 दिनों में कुल 102.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। वर्किंग डे और केसरी 2 के बीच जाट ने लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है और इन्हें टक्कर दे रही है।

    Hero Image
    जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawaan) के 2023 में हिट होने के बाद, कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने अपने अगले प्रोजेक्ट में साउथ इंडियन स्टोरी टेलिंग के तरीके को कहानी कहने के लिए अपनाना चाहा। लेकिन ऐसा लगता है कि सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) इस लहर से उभरने वाली एकमात्र हिट हिंदी फिल्म है। जाट ने वरुण धवन की बेबी जॉन और सलमान खान की सिकंदर से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। जाट जवान के जादू को फिर से बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की सिकंदर से तुलना

    कंपेयर करेंगे तो देखेंगे कि फिल्म ने सलमान खान की सिकंदर (Sikandar) की तुलना में अपने 14वें दिन सात गुना अधिक कमाई की। भारी संख्या में दर्शकों के बावजूद, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने 14वें दिन सिर्फ 40 लाख रुपये कमाए।

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 13: फायर निकाल जाट! दूसरे मंगलवार को बंपर नोट छापकर किया कमाल

    जाट को मिले बहुत ही कम शो

    हालांकि, जाट ने 14वें दिन कुल 15.68 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी, जिसमें लगभग 24.52 प्रतिशत लोग रात के शो में आए। हालांकि यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन देश भर में इसके शो की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 5585 से अधिक शो किए थे, लेकिन अब इसकी थिएटर संख्या घटकर 2351 रह गई है। पिछले कुछ दिनों में लगभग 3300 शो की गिरावट देखी गई है।

    अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 से कॉम्पटीशन होने के बावजूद, जाट ने दूसरे सप्ताह में वीक डे होने के बावजूद टिकट काउंटरों पर अपनी पकड़ बनाए रखी है।

    कितना रहा जाट का 14वें दिन का कलेक्शन?

    वहीं फिल्म के 14वें दिन का अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं। फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 90 लाख का कलेक्शन कर लिया था। वीक डे और 14वें दिन होने के हिसाब से जाट के लिए ये कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है। फिल्म ने पहले हफ्ते 61.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 79.04 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। अब वो दिन दूर नहीं जब जाट 100 करोड़ के कल्ब में अपनी जगह बना लेगी।

    यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection Day 13: जाट की बल्ले-बल्ले! वसूल लिया पूरा बजट, बुधवार को विदेशों में हुई बमफाड़ कमाई