'मैंने अपने पिता को कभी नहीं देखा',The Mehta Boys के डायरेक्टर बोमन ईरानी को 65 साल की उम्र में है इसकी तलाश
बमन ईरानी बॉलीवुड में सालों से अपने अभिनय का लोहा तो मनवा ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने 65 वर्ष की उम्र में एक नई पारी खेली है। उनकी फिल्म द मेहता ब्वॉयज हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। हाल ही में बमन ने बताया कि वह की उन्होंने अपने पिता को जन्म से पहले ही खो दिया था। इसके अलावा उन्होंने रिटायरमेंट पर भी बोला।

प्रियंका सिंह, मुंबई। 65 साल की उम्र आते-आते अक्सर लोग अपने करियर से रिटायरमेंट ले लेते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने जिंदगी में बहुत काम कर लिया। हालांकि, बोमन ईरानी इसके बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने अभिनय में अपना दम दिखाने के लिए 60 साल की उम्र के बाद अपने करियर की दूसरी पारी खेली। अमेजन प्राइम वीडियो पर आज प्रदर्शित हो रही फिल्म द मेहता ब्वायज से बोमन ने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख दिया है।
मुझे कोई रिटायर करके तो दिखाए-बोमन ईरानी
जिंदगी के 50 साल पार करने के बाद इस उम्र में बतौर निर्देशक एक नए सफर पर निकले बोमन ईरानी ने हाल ही में जागरण.कॉम से बातचीत करते हुए कहा,
"हमारी आयु उतनी ही होती है, जितनी हम महसूस करते हैं। ये नियम किसने बनाए हैं कि इस उम्र में कमाना चाहिए, इसमें शादी होनी चाहिए या अब रिटायर हो जाना चाहिए। मुझे सबसे ज्यादा शिकायत उन लोगों से हैं, जो कहते हैं कि अब रिटायर हो जाओ। मुझे रिटायर करके तो दिखाओ । मुझे बहुत कुछ करना है। मैं यह नहीं कह सकता हूं कि अगले जन्म में करेंगे। इसी जन्म में सब करना है ।
Photo Credit- Instagram
द मेहता ब्वॉयज के जरिए कुछ ढूंढ रहे हैं बोमन ईरानी
बोमन के पैदा होने से पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था । ऐसे में पहली ही फिल्म के लिए उन्होंने पिता-पुत्र की कहानी को क्यों चुना? इसके बारे में वह कहते हैं, "जब मैंने द मेहता ब्वॉयज की कहानी लिखनी शुरू की थी तो शायद मैं कुछ ढूंढ़ रहा था। मैं इसी कहानी की ओर आकर्षित हुआ था । मुझे लगा कि लोग इससे जुड़ेंगे। मुझे जब कोई कहानी पसंद आती है, तो मैं उसके साथ रहने लग जाता हूं। उठने-बैठने और सोने लग जाता हूं। सुबह उठकर दो लाइनें लिख ली, कुछ नोट्स बना लिए।
यह भी पढ़ें: The Mehta Boys Review: बिना ड्रामे के दिल छू लेने वाली कहानी है 'द मेहता ब्वॉयज', देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Photo Credit- Instagram
अगर आप कहानी के साथ जी रहे हैं तो वह कहानी बहुत निजी हो जाती है। मैं अपने पिता से मिला ही नहीं हूं। मेरे पैदा होने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए थे। फादर्स और मदर्स डे दोनों पर ही मां को विश करता था। पिता का रिश्ता क्या होता है, वह अनुभव कभी नहीं किया है। हो सकता है इस फिल्म के जरिए मैं कुछ ढूंढ़ रहा हूं।
बच्चों से हो जाता है कभी-कभी मतभेद
हालांकि, मेरा रिश्ता दोनों बेटों के साथ बहुत ही बढ़िया है। कभी-कभी किन्हीं मुद्दों पर मतभेद हो जाते हैं, लेकिन प्यार बहुत ज्यादा है। यह फिल्म यही कहती हैं कि दूसरा मौका आसानी से नहीं मिलता है। ऐसे में अपनों के प्रति प्यार को जाहिर करने का कोई भी मौका ना छोड़ें।
द मेहता ब्वॉयज की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को IMDB पर 10 में से 8/8की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: The Mehta Boys OTT Release: बोमन ईरानी की फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, नोट कर लें तारीख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।