The Mehta Boys OTT Release: बोमन ईरानी की फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, नोट कर लें तारीख
बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता ब्वॉयेज ओटीटी प्रीमियर (The Mehta Boys OTT Release) के लिए तैयार है। इसके जरिए अभिनेता बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते की बारीकियों को समझाने का काम करेगी। अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी को रिलीज किया जाएगा। आइए इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के जमाने में दर्शक घर पर ही अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं।प्राइम वीडियो पर अपकमिंग सीरीज और फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) के बाद अब आने वाले दिनों में भी इस प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की फुल डोज मिलेगी। बोमन ईरानी की निर्देशित फिल्म द मेहता ब्वॉयेज ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इसके प्रीमियर से जुड़ी डिटेल्स आज शेयर की जा चुकी है।
द मेहता ब्वॉयेज के जरिए अभिनेता बोमन ईरानी ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की है। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी निर्देशित फिल्म को लोगों का प्यार मिलता है या नहीं। बता दें कि इस मूवी का प्रीमियर 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसके बाद अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
इस दिन रिलीज होगी बोमन ईरानी की फिल्म
गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर बोमन ईरानी की फिल्म द महेता ब्वॉयेज का पोस्टर शेयर किया गया। इसके साथ प्रीमियर डेट से पर्दा उठाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि 7 फरवरी को इसे रिलीज किया जाएगा। कैप्शन में लिखा गया है कि '48 घंटे, 2 लोग और एक शानदार कहानी द मेहता ब्वॉयेज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।'
ये भी पढ़ें- इरफान खान के बेटे Babil Khan ने शेयर की Boman Irani संग तस्वीर, फैंस ने एक्टर के पोस्ट पर किया रिएक्ट
फिल्म की स्टार कास्ट
इस अनाउंसमेंट के बाद प्रशंसकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटमेंट कमेंट सेक्शन में शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। द मेहता ब्वॉयेज को भारत के अलावा कई अन्य देशों में 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब भी किया जानएगा और कई अन्य भाषाओं में सबटाइटल के साथ ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
Photo Credit- IMDB
क्या है फिल्म की कहानी?
बोमन ईरानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी को भी रोचक बताया जा रहा है। द मेहता ब्वॉयेज एक बाप और बेटे की कहानी को दिखाती है। दोनों की सोच ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। स्टोरी में ट्विस्ट आता है, जब दोनों को 48 घंटे साथ में बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके जरिए बाप और बेटे के रिश्ते की बारीकियों को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में उनके जीवन से जुड़ी उतार-चढ़ाव आपको फिल्म से बांधे रखने का काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।