Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Archies Twitter Review: पब्लिक ने किया सुहाना और खुशी की फिल्म का रिव्यू, कहा- 'सब है बस एक्टिंग नहीं है'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 03:58 PM (IST)

    The Archies Twitter Reaction द आर्चीज के साथ तीन बड़े स्टार्स के बच्चों ने डेब्यू किया है। इनमें शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है। फिल्म बीते दिन रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर पब्लिक के रिव्यू भी आने लगे हैं।

    Hero Image
    पब्लिक ने किया 'द आर्चीज' का रिव्यू,(X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Archies Twitter Review: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक साथ तीन स्टार किड्स ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे में खबरों में आना तो बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द आर्चीज के साथ शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने बेटी सुहाना को गिफ्ट की अपने हाथ से लिखी एक्टिंग जर्नल, दिया ये खास मैसेज

    रिलीज हुई द आर्चीज

    द आर्चीज, गुरुवार 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर पब्लिक के रिव्यू भी आने लगे हैं। आइए जानते हैं द आर्चीच दर्शकों को कैसी लगी।

    नेपो किड्स की हुई ट्रोलिंग

    द आर्चीज का रिव्यू देते हुए एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने कहा, "द आर्चीज का दो-तिहाई देखा। ये फिल्म चल सकती थी अगर इन अजीब बेजान नेपो बेबीस की बजाय ऐसी कास्ट होती,जो एक्टिंग कर सकती। एक और बात पूरी फिल्म की एनर्जी इतनी कम क्यों महसूस होती है। नॉन स्टॉप ड्रामा के साथ मीडियोक्रिटी को बढ़ावा देने का क्या हो।"

    खुशी कपूर चढ़ीं हत्थे

    द आर्चीज से एक यूजर ने खुशी कपूर का वो सीन शेयर किया, जब वो गाना गाती है। इसके साथ ही कमेंट करते हुए कहा, "यहां सिर्फ एक चीज गायब है और वो है एक्टिंग।"

    एक्टिंग सीखने की सलाह

    एक अन्य यूजर ने कहा, "अच्छी कोशिश थी...लेकिन इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है। मुझे जोया अख्तर से कहीं ज्यादा की उम्मीद थी। ये एक साधारण फिल्म है और बुरी नहीं है। मैं गलत हो सकती हूं, लेकिन ये एक्टर्स बस कच्चे है, उन्हें एक्टिंग सीखने और ट्रेनिंग लेने की जरूरत है।"

    सुहाना की करीना बनने की कोशिश

    कभी खुशी कभी गम से करीना कपूर का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा, "सुहाना ने सिर्फ K3G की पू बनने की कोशिश की है, लेकिन बुरी तरह फेल हो गईं और सिर्फ पू बनकर रह गईं।"

    इस सीन के लिए सुहाना की तारीफ

    द आर्चीज की इतनी ट्रोलिंग के बीच थोड़ी तारीफ भी हुई। फिल्म से सुहाना खान का एक सीन शेयर करते हुए यूजर ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा, इस सीन में सुहाना ने अच्छी एक्टिंग की है, मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा। वो फिल्म में अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद लगती हैं, जो उन्हें फिल्म ने निभाना था और उन्होंने कमाल कर दिया।" 

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan: ‘द आर्चीज’ की टीम के साथ कॉफी विद करण में डेब्यू करेंगी सुहाना खान, भाई के ड्रग केस पर करेंगी बात?