Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Archies: 'द आर्चीज' को लेकर 'थोडी़ नर्वस' थी निर्देशक जोया अख्तर, जानिए क्या है वजह

    The Archies सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म द आर्चीज अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अब जानकारी आ रही है कि इस फिल्म को निर्देशित करने वाली जोया अख्तर नर्वस थी।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 09:16 PM (IST)
    Hero Image
    Zoya Akhtar was a bit nervous about The Archies know reason.

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Archies: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अब मेकर्स ने अपनी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ नई स्टिल इमेज साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स द्वारा शेयर इन तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुहाना खान नीले रंग के वेस्टकोट मैरून कलर की ड्रेस में। तो अगस्त्य नंदा जेंटल मैंन लुक में दिख रहे हैं, जबकि खुशी कपूर गुलाबी कलर के फुल-स्लीव टॉप में सोफे पर बैठकर फिल्म के अन्य स्टार कास्ट के साथ पोज देती दिख रही हैं।

    वहीं, जोया अख्तर का आर्ची कॉमिस्स के निर्माता जॉन गोल्डवाटर के साथ एक खास वीडियो भी सामने आया है। वो वीडियो में गोल्डवाटर का परिचर करती हुई कहती हैं, हमने आर्ची कॉमिक्स की कहानी को एंग्लो इंडियन समुदाय के परिपेक्ष्य में स्थापित किया है। और ये हमारे देश के काल्पिनक हिल स्टेशन में बेस्ड है।

    यहां देखें नया पोस्टर

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Baby (@tigerbabyofficial)

    इस फेमस कॉमिक का रुपांतरण करना मेरे लिए सम्मान की बात। मैं इसको पढ़कर बड़ी हुई हूं। कॉमिक के किरदारों और उन्हें एक नई पीढ़ि के लिए पेश करना मेरे जैसे लोगों की पुरानी यादों को ताजा करना है।

    यहीं वजह है कि मैं इस फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस भी हूं। वहीं, आर्ची कॉमिक्स के सीईओ ने कहा, मेरे एक अच्छे दोस्त ने मुझसे कहा कि उन्होनें आपसे आर्ची की फिल्म करने के बारे में बात की थी और बताया था कि आपसे इस पर फिल्म बनने की इच्छुक हो। तो मैंने कहा, ओह माय गॉड हमें इस बारे में पहले सोचना चाहिए था।

    इस फिल्म में खुशी कपूर बेट्टी कपूर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जबकि सुहाना खान वेरोनिका लोज, तो अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म के किरदारों को लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

    अगले साल रिलीज होगी द आर्चीज

    जानकारी के अनुसार जोया अख्तर ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। द आर्चीज कॉमिक्स के हिंदी रूपांतरण है, जो 60 के दशक में स्थापित म्यूजिकल लाइव-एक्शन पर बेस्ड होगी। इस फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होगी।