Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने बेटी सुहाना को गिफ्ट की अपने हाथ से लिखी एक्टिंग जर्नल, दिया ये खास मैसेज

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 11:47 PM (IST)

    सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने पिता द्वारा मंगलवार को अपने पिता शाह रुख खान द्वारा एक्टिंग पर लिखी गई जर्नल की कई झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Gifted Suhana Khan Acting Journal Written by Pathaan Actor. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan:  शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह जोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग खत्म की है। सुहाना खान की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। हाल ही में सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जर्नल की तस्वीर शेयर की, जोकि उनके पिता शाह रुख खान नें उन्हें गिफ्ट की है। बेटी सुहाना खान द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर पर शाह रुख खान ने भी जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने सुहाना खान को गिफ्ट की जर्नल

    सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जर्नल की फोटो शेयर करते हुए करते हुए अपनी मंगलवार की प्रेरणा बताई। उन्होंने पिता शाह रुख खान द्वारा गिफ्ट की गई इस बुक के कई पन्ने शेयर किए हैं। इस बुक में शाह रुख खान द्वारा एक्टिंग नोट्स लिखे गए हैं। पहली फोटो में जर्नल का कवर है, जिस पर सुहाना ने अपना हाथ रखा हुआ है। दूसरी फोटो में उन्होंने पहले पन्ने की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका नाम लिखा है और फ्रॉम में 'पापा' लिखा हुआ है। अन्य पेज पर 'एक्टिंग' को लेकर कई चीजें लिखी गई हैं। इस जर्नल के आखिरी पेज पर ये बताया गया है कि शाह रुख खान ने एक्टिंग स्किल्स पर लिखी इस जर्नल को 2014 में शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, 'मंगलवार की इंस्पिरेशन'।

    शाह रुख खान ने एक्टिंग को लेकर कही ये बात

    जब भी आर्यन या सुहाना अपने इंस्टाग्राम पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं, तो उस पर शाह रुख खान प्यार लुटाने से बिलकुल भी पीछे नहीं रहते हैं। सुहाना द्वारा शेयर की गई इन फोटोज पर कमेंट करते हुए शाह रुख खान ने लिखा, 'एक्टिंग के बारे में मुझे जो नहीं पता, वो सब तुम्हारे से सीखने और मुझे सिखाने के लिए यहां लिखा है, मेरी प्यारी छोटी'। आपको बता दें कि सुहाना खान को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक है। एक तरफ जहां आर्यन अपने पिता से बिलकुल अलग एक्टिंग की दुनिया से हटकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो वही हमेशा से एक्टिंग में हमेशा से दिलचस्पी रखने वालीं सुहाना खान अपने स्कूल और कॉलेज में स्टेज पर कई बार प्ले में भाग लेकर अपनी शानदार अभिनय कला दे चुकी हैं। हाल ही में अपनी ओटीटी फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकीं सुहाना खान का 'द आर्चीज' से पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह रेट्रो लुक में दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: 50 Greatest Actors Of All Time: एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में शाह रुख खान अकेले भारतीय अभिनेता

    यह भी पढ़ें: Jee Le Zaraa: इंतजार हुआ खत्म, इस साल से शुरू होगी आलिया, प्रियंका और कटरीना कैफ की 'जी ले ज़रा' की शूटिंग