50 Greatest Actors Of All Time: एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में शाह रुख खान अकेले भारतीय अभिनेता
50 Greatest Actors Of All Time एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में हॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हैं जिनमें टॉम हैंक्स और टॉम क्रूज के साथ रॉबर्ट डिनीरो और लियोनार्दो डिकैपरियो के नाम हैं। शाह रुख खान फिलहाल अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान इन दिनों पठान के प्रचार में व्यस्त हैं, जो अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, फिल्म के पहले गाने बेशरम रंग पर बवाल भी मचा हुआ है। इस बीच शाह रुख खान के चाहने वालों के लिए जोरदार खबर आयी है।
बॉलीवुड के 'पठान' को दुनियाभर के 50 महानतम कलाकारों की सूची में जगह मिली है। यह लिस्ट एम्पायर मैगजीन ने तैयार की है और इसमें हॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं, मगर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह रुख खान अकेले हैं।
इन किरदारों से मिली पहचान
मैगजीन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। यह लिस्ट मैगजीन के फरवरी अंक में छपेगी। हालांकि, ऑनलाइन इसे जारी कर दिया गया है। इस अंक के कवर पर हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज नजर आएंगे। लिस्ट में शाह रुख खान के परिचय में जिन फिल्मों और किरदारों का जिक्र किया गया है, उनमें देवदास मुखर्जी (देवदास), रिजवान खान (माई नेम इज खान), राहुल खन्ना (कुछ कुछ होता है) और मोहन भार्गव (स्वदेस) शामिल हैं। उनकी आइकॉनिक लाइन जब तक है जान से ली गयी है, जिसमें वो कहते हैं- Every day life kills us a little. A bomb will kill you only once.
पठान 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित यह एक स्पाइ एक्शन फिल्म है। दीपिका पादुकोण फीमेल लीड में हैं, वहीं जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में दिखेंगे। फिल्म के कुछ पोस्टर और टीजर आ चुका है। ट्रेलर का इंतजार फैंस कर रहे हैं। हालांकि, पहले गाने रिलीज किये जा रहे हैं। बेशरम रंग के बाद अब दूसरा गाना झूमे जो पठान आने वाला है। इस फिल्म के बाद शाह रुख की डंकी और जवान पाइपलाइन में हैं।
हॉलीवुड के ये दिग्गज हैं लिस्ट का हिस्सा
इस लिस्ट में हॉलीवुड के तकरीबन वो सब अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल हैं, जिनके बारे में कोई सोच सकता है। कई ऑस्कर अवॉर्ड विजेता कलाकारों को लिस्ट में जगह मिली है। इनमें टॉम हैंक्स, डेंजल वाशिंगटन, मर्लिन मुनरो, रॉबर्ट डिनीरो, नेटली पोर्टमैन, हीथ लेजर, टॉम क्रूज, लियोनार्दो डिकैपरियो, सैमुअल एल जैक्सन, निकोलस केज, वियोला डेविस, केट, ब्लेंचेट, मारलोन ब्रांडो, टॉम हार्डी, मेरिल स्ट्रीप, क्रिश्चियन बेल, एंथनी हॉपकिंस, जूलियन मूर, चार्लीज थेरोन, अल पचीनो, पेनेलोप क्रूज, योकिन फीनिक्स, मोरगन फ्रीमैन आदि शामिल हैं।
कैसे तैयार की गयी लिस्ट
यह लिस्ट पाठकों की वोटिंग के आधार पर तैयार की गयी है। इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि पाठकों से ऐसे अभिनेताओं और सितारों को लेकर वोटिंग करने के लिए कहा गया था, जिन्होंने हमेशा परिणाम दिये हैं, जो गेम चेंजर साबित हुए हैं और जिनके खास टैलेंट को दोहराया नहीं जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।