Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Chalisa: भारत में Alexa पर सबसे ज्यादा बार प्ले हुआ हनुमान चालीसा, Youtube पर बिलियन में पहुंचे व्यूज

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:38 PM (IST)

    गुलशन कुमार की टी-सीरीज ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी-सीरीज की हनुमान चालीसा एलेक्सा के द्वारा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला ...और पढ़ें

    Hero Image
    T-Series: Hanuman Chalisa creates record, becomes India's first most played video on Alexa, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। T-Series: टी-सीरीज ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गुलशन कुमार पर पिक्चराइज हनुमान चालीसा एलेक्सा पर सबसे ज्यादा प्ले की जाने वाली वीडियो बन गई है। इस वीडियो के साथ ये भारत का ऐसा पहला वीडियो भी बन गया है जो बिलियन से ज्यादा व्यूज पाकर इस लिस्ट में शामिल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो

    पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी की खबर के अनुसार, गुलशन कुमार और हरिहरन द्वारा गायी गई हनुमान चालीसा एलेक्सा के जरिए यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला वीडियो बन गया है। इस हनुमान चालिसा को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया है। बता दें इस वीडियो को अब तक 2.9 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टी-सीरीज की हनुमान चालीसा के साथ ये वीडियो बिलियस व्यूज पाने वाला भारत का पहला वीडियो बन गया है। इससे पहले भारत के किसी म्यूजिक वीडियो को इतने व्यूज नहीं मिले हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    11 साल पहले रिलीज हुआ वीडियो

    गुलशन कुमार पर पिक्चराइज इस हनुमान चालीसा को 11 साल पहले 10 मई 2011 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। टी-सीरीज का ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 2,96,877,032 व्यूज आ चुके हैं। वहीं लाइक्स की बात करें तो इस वीडियो पर अबतक 12 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं।

    यूट्यूब पर टी-सीरीज के हैं 58 मिलियन सब्सक्राइबर्स

    टी-सीरीज म्यूजिक की दुनिया में जाना माना नाम है। इसके यूट्यूब चैनल पर 58.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। गुलशन कुमार के लगभग सभी भजन इस चैनल पर मौजूद हैं।

    तुसली दास ने लिखी हनुमान चालीसा

    बता दें कि वर्षों पहले हनुमान चालीसा की रचना महाकवि तुलसीदास ने किया था। जिसे सुनना धार्मिक दृष्टि से काफी अच्छा माना जाता है। हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है जिसमें भगवान श्री राम के महान भक्त भगवान हनुमान के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। ये लघु रचना है जिसमें पवनपुत्र हनुमान की सुन्दर स्तुति की गई है।

    यह भी पढ़ें: Suniel Shetty: एयरपोर्ट पर हुई थी सुनील शेट्टी से केएल राहुल की पहली मुलाकात, कहा- 'मैं सरप्राइज था कि...'

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 25 February: रणबीर कपूर ने ट्रोल होने पर दी सफाई, अक्षय के बचाव में उतरीं एकता कपूर