Hanuman Chalisa: भारत में Alexa पर सबसे ज्यादा बार प्ले हुआ हनुमान चालीसा, Youtube पर बिलियन में पहुंचे व्यूज
गुलशन कुमार की टी-सीरीज ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी-सीरीज की हनुमान चालीसा एलेक्सा के द्वारा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। T-Series: टी-सीरीज ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गुलशन कुमार पर पिक्चराइज हनुमान चालीसा एलेक्सा पर सबसे ज्यादा प्ले की जाने वाली वीडियो बन गई है। इस वीडियो के साथ ये भारत का ऐसा पहला वीडियो भी बन गया है जो बिलियन से ज्यादा व्यूज पाकर इस लिस्ट में शामिल हुआ है।
यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो
पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी की खबर के अनुसार, गुलशन कुमार और हरिहरन द्वारा गायी गई हनुमान चालीसा एलेक्सा के जरिए यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला वीडियो बन गया है। इस हनुमान चालिसा को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया है। बता दें इस वीडियो को अब तक 2.9 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टी-सीरीज की हनुमान चालीसा के साथ ये वीडियो बिलियस व्यूज पाने वाला भारत का पहला वीडियो बन गया है। इससे पहले भारत के किसी म्यूजिक वीडियो को इतने व्यूज नहीं मिले हैं।
View this post on Instagram
11 साल पहले रिलीज हुआ वीडियो
गुलशन कुमार पर पिक्चराइज इस हनुमान चालीसा को 11 साल पहले 10 मई 2011 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। टी-सीरीज का ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 2,96,877,032 व्यूज आ चुके हैं। वहीं लाइक्स की बात करें तो इस वीडियो पर अबतक 12 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं।
यूट्यूब पर टी-सीरीज के हैं 58 मिलियन सब्सक्राइबर्स
टी-सीरीज म्यूजिक की दुनिया में जाना माना नाम है। इसके यूट्यूब चैनल पर 58.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। गुलशन कुमार के लगभग सभी भजन इस चैनल पर मौजूद हैं।
तुसली दास ने लिखी हनुमान चालीसा
बता दें कि वर्षों पहले हनुमान चालीसा की रचना महाकवि तुलसीदास ने किया था। जिसे सुनना धार्मिक दृष्टि से काफी अच्छा माना जाता है। हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है जिसमें भगवान श्री राम के महान भक्त भगवान हनुमान के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। ये लघु रचना है जिसमें पवनपुत्र हनुमान की सुन्दर स्तुति की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।