Varanasi news: हाजी इरशाद अली ने कर दिखाया कमाल, दो मीटर कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा
श्रीरामचरितमानस पर चल रहे अनर्गल प्रलाप के बीच में भेलूपुर के हाजी इरशाद अली बनारसी ने दो मीटर सूती कपड़े पर रामभक्त हनुमान चालीसा लिख कर सभी को अचंभे ...और पढ़ें

वाराणसी, जागरण संवाददाता: श्रीरामचरितमानस पर चल रहे अनर्गल प्रलाप के बीच में भेलूपुर के हाजी इरशाद अली बनारसी ने दो मीटर सूती कपड़े पर रामभक्त हनुमान चालीसा लिख कर सभी को अचंभे में डाल दिया है। उनकी इच्छा है कि वे इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को काशी आगमन के समय भेंट करें।
हाजी इरशाद अली बनारसी ने बताया कि पहले उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा और समझा। इसके बाद कपड़े पर लिखने की योजना उनके मन में आई। चूकिं कपड़े पर कलम से लिखना संभव नहीं होता। इसके लिए गंगा की मिट्टी और गंगाजल को लेकर उसे छानने के बाद उसमें खाने की गोंद मिला दी। जितना लिखना होता था, उतना मिलाकर और तुरंत लिख देता था। हनुमान चालीसा में दोहा, चौपाई मिलाकर कुल सौ पक्तियां है। इसके लिए दो मीटर शत-प्रतिशत सूती कपड़े की आवश्यकता पड़ी। इसको पूरा करने में प्रतिदिन आठ घंटे तक लिखना पड़ा, जिसमें तीन दिन लगे।
उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है कि यह कृति संसद भवन में लगाई जाए। यह भी बताया कि इसे काशी विश्वनाथ धाम या अयोध्या में बन रहे राममंदिर की दीवार पर लगाया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।