Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi news: हाजी इरशाद अली ने कर दिखाया कमाल, दो मीटर कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा

    By Arun Kumar MishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 12:03 AM (IST)

    श्रीरामचरितमानस पर चल रहे अनर्गल प्रलाप के बीच में भेलूपुर के हाजी इरशाद अली बनारसी ने दो मीटर सूती कपड़े पर रामभक्त हनुमान चालीसा लिख कर सभी को अचंभे ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाजी इरशाद अली ने कर दिखाया कमाल, दो मीटर कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा

    वाराणसी, जागरण संवाददाता: श्रीरामचरितमानस पर चल रहे अनर्गल प्रलाप के बीच में भेलूपुर के हाजी इरशाद अली बनारसी ने दो मीटर सूती कपड़े पर रामभक्त हनुमान चालीसा लिख कर सभी को अचंभे में डाल दिया है। उनकी इच्छा है कि वे इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को काशी आगमन के समय भेंट करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजी इरशाद अली बनारसी ने बताया कि पहले उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा और समझा। इसके बाद कपड़े पर लिखने की योजना उनके मन में आई। चूकिं कपड़े पर कलम से लिखना संभव नहीं होता। इसके लिए गंगा की मिट्टी और गंगाजल को लेकर उसे छानने के बाद उसमें खाने की गोंद मिला दी। जितना लिखना होता था, उतना मिलाकर और तुरंत लिख देता था। हनुमान चालीसा में दोहा, चौपाई मिलाकर कुल सौ पक्तियां है। इसके लिए दो मीटर शत-प्रतिशत सूती कपड़े की आवश्यकता पड़ी। इसको पूरा करने में प्रतिदिन आठ घंटे तक लिखना पड़ा, जिसमें तीन दिन लगे। 

    उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है कि यह कृति संसद भवन में लगाई जाए। यह भी बताया कि इसे काशी विश्वनाथ धाम या अयोध्या में बन रहे राममंदिर की दीवार पर लगाया जाए।