Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने जा रही थी महिलाएं, पुलिस ने रोका

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 03:10 PM (IST)

    महाराष्ट्र के वर्धा शहर से ताल्लुक रखने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मानदेय जारी करने की मांग को लेकर फडणवीस के गृहनगर नागपुर शहर में एक सप्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिप्टी CM फडणवीस के कार्यालय के बाहर जाने से महिलाओं को रोका (फाइल फोटो)

    नागपुर, एजेंसी। नागपुर पुलिस ने सोमवार को महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्यों को उस वक्त रोक लिया, जब वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय जा रहे थे। बता दें कि वह अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय पर 'हनुमान चालीसा' का जाप करने जा रही थीं। जिसके बाद नागपुर पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में पिछले एक सप्ताह से चल रहा है विरोध-प्रदर्शन

    महाराष्ट्र के वर्धा शहर से ताल्लुक रखने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मानदेय जारी करने की मांग को लेकर फडणवीस के गृहनगर नागपुर शहर में एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, उनका दावा है कि राज्य सरकार द्वारा इसे रोक दिया है।

    पुलिस ने कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ाया

    दरअसल, रविवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के बाद पुलिस ने डिप्टी सीएम फडणवीस के कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी है। डिप्टी सीएम फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्धा जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं।

    संविधान चौक से त्रिकोणी पार्क तक निकाली जानी थी रैली

    प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे निहाल पांडे ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर फडणवीस के आवास के पास संविधान चौक से त्रिकोणी पार्क तक एक रैली निकालने की योजना बनाई थी। सीताबुल्दी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर मार्च करना शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें रोक दिया गया।

    बिना मानदेय के महिलाओं का गुजारा करना हुआ मुश्किल

    निहाल पांडे ने दावा किया है कि इन महिलाओं के लिए बिना मानदेय के गुजारा करना मुश्किल हो गया है। फडणवीस एक सप्ताह से विरोध के बावजूद प्रदर्शनकारियों से नहीं मिले हैं।

    Maharashtra News: महिला के साथ हुआ फ्रॉड, वेलेंटाइन गिफ्ट देने के बहाने से लूटे गए 3.68 लाख रुपये

    Anil Deshmukh: 'जेल में मिला था ऑफर, मान लेता तो पहले ही गिर जाती उद्धव सरकार', अनिल देशमुख का दावा