Sushant Singh Rajput: 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म के लिए सुशांत ने लिये थे सिर्फ 21 रुपये
Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary सुशांत सिंह राजपूत एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ बड़े दिलवाले भी थे। करोड़ों में फीस चार्ज करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने एक बड़ी फिल्म के लिए अपनी पूरी फीस छोड़ दी थी और महज 21 रुपए लिए थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary: 14 जून 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए वो दिन, जिस दिन उन्होंने अपने जगमगाते सितारे को खो दिया था। आज भी फैंस एक्टर ने निधन से ऊपर नहीं पाए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई हर दिन लड़ रहे हैं। फैंस उन्हें हर पल याद करते हैं।
टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में मशहूर होने वाले सुशांत सिंह राजपूत टीवी से निकलकर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट शुमार होने वाले अकेले एक्टर थे। सुशांत सिंह राजपूत एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ बहुत ही दिलवाले भी थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
'काय पो चे' से की थी अपनी शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो चे' से की थी। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एम एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया।
2013 में अपना करियर शुरू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने 9 साल के करियर में 12 फिल्मों में काम किया था। जिसमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। एम एस धोनी सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था।
इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने छोड़ दी थी फीस
सुशांत सिंह राजपूत बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ बड़े दिलवाले भी थे। उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'पीके' में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह अनुष्का शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड बने थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत उस समय पर करोड़ों की फीस लेते थे, लेकिन राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी फीस छोड़ दी थी। 15 मिनट के रोल के लिए मेहनताना के तौर पर राजकुमार हिरानी ने उन्हें 21 रुपए दिए थे, जिसे एक्टर ने खुशी-खुशी स्वीकार किया था।
निधन के बाद 'दिल बेचारा' ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 महीने बाद 24 जुलाई 2020 में उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया था। फिल्म में उनके अपोजिट संजना सांघी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
सुशांत के निधन के बाद जब उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हुई तो ओटीटी पर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुशांत आज भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।