Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में जिंदा रहेगा Sushant Singh Rajput का केस! CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 06:39 PM (IST)

    हाल ही में सीबीआई की तरफ से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। जिस पर 8 अप्रैल को अदालत फाइनल मुहर लगाएगी। इस बीच एक्टर से जुड़ा ये मामला राजनीति में फिर से गरमा गया है क्योंकि विपक्षी दल कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अब इसको लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

    Hero Image
    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई: संयोग से एक तरफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पांच वर्ष पुराने सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, तो दूसरी ओर मुंबई उच्चन्यायालय ने दिशा सालियान मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की अनुमति दे दी है। कुछ लोग इन दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की मांग कर रहे हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला कानूनी और राजनीतिक हलकों में चर्चा में बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत केस पर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट

    सीबीआई ने सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर इसे साधारण आत्महत्या का मामला बताया है। सीबीआई ने इस मामले में सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके माता-पिता, उसके भाई एवं दो अन्य के विरुद्ध दायर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से भी बरी कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- 'सत्यमेव जयते,' Sushant Singh Rajput मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत मिलने पर भाई शोविक ने ऐसे किया रिएक्ट

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह रिपोर्ट बांद्रा की विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की गई है। अदालत इस पर आठ अप्रैल को सुनवाई कर तय करेगी कि इसे स्वीकार करना है, या नहीं। वहीं दूसरी ओर सुशांत की ही पूर्व मैनेजर रही दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या बताते हुए इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।

    सुशांत की मौत पर हुई राजनीति

    उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई के लिए दो अप्रैल की तारीख निश्चित की है। बता दें कि दिशा सालियान की मौत आठ-नौ जून, 2020 की रात को हुई थी। जबकि इसके पांच दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ये दोनों मौतें शुरू से राजनीति का विषय बनी रही हैं, और अब भी बनी हुई हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से बिहार के रहनेवाले थे। राजपूत की मृत्यु के कुछ ही दिनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने थे, वहीं महाराष्ट्र में उन दिनों उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी की सरकार चल रही थी। तब मुंबई पुलिस द्वारा सुशांत मामले में साधारण आत्महत्या का मामला दर्ज किए जाने पर बिहार की तत्कालीन नीतीश कुमार सरकार ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश कर दी थी।

    कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

    नीतीश सरकार ने पटना से आईपीएस विनय तिवारी के नेतृत्व में बिहार पुलिस की एक टीम भी भेजी थी। जिसे मुंबई में एक निर्धारित अवधि तक कोरंटाइन कर दिया गया था। अब पांच वर्ष बाद सुशांत मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट भले दाखिल हो गई हो, लेकिन सुशांत और दिशा सालियान, दोनों मामलों में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। सुशांत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक्स पर लंबी पोस्ट डालते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है।

    उन्होंने लिखा है कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच बंद कर दी है। मुर्दे की खोपड़ी से मक्खन खाने की भाजपा की गंदी राजनीति भाजपा पर ही भारी पड़ गई है। भाजपा ने महाविकास अघाड़ी सरकार को बदनाम करने और बिहार चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुरुपयोग किया। इतना ही नहीं, सीआरपीसी का उल्लंघन करते हुए बिहार में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। इससे भी कानून का उल्लंघन हुआ।

    तीन जांच एजेंसियां स्थापित की गईं। भाजपा की गंदी राजनीति में रिया जैसी लड़की को परेशान किया गया। पालघर साधु मामला हो या दिशा सालियान की मौत की जांच, यह स्पष्ट है कि विपक्षी दलों को बदनाम करने की भाजपा की घिनौनी राजनीति देश के लिए कितनी खतरनाक है। अंत में सत्य की जीत होती है! लोगों को इसे पहचानना चाहिए !

    ये भी पढ़ें- 'बेटी की हुई थी हत्या,' Sushant Singh Rajput की मैनेजर दिशा के पिता ने 5 साल बाद जताया संदेह