Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेटी की हुई थी हत्या,' Sushant Singh Rajput की मैनेजर दिशा के पिता ने 5 साल बाद जताया संदेह

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:37 PM (IST)

    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। इसके अलावा एक्टर की एक्स मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Dish ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनैजर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    राज्य ब्यूरो मुंबई,19 मार्चः करीब पांच वर्ष पहले हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से पांच दिन पहले उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके पिता सतीश सालियान ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी और सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतें एक-दूसरे से जुड़ी हैं, और इन दोनों मामलों में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जांच होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा के पिता ने दिया शॉकिंग रिएक्शन 

    सतीश सालियान ने यह दावा एक समाचार चैनल से बात करते हुए किया है। पांच साल बाद इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसके शरीर, सिर या चेहरे पर कोई चोट का निशान नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput ने किसी स्पेशल इंसान के लिए बनवाया था पीठ पर टैटू, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसलिए लगता है कि मेरी बेटी की हत्या हुई है। वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि पांच वर्ष पहले उन्होंने इसलिए मान लिया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है, क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा था। बता दें कि सतीश सालियान के इस नए खुलासे के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    सुशांत की एक्स मैनेजर रही थीं दिशा

    बता दें कि दिशा सालियान मालाड क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में रहती थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ठीक पांच दिन पहले 8-9 जून की रात दो बजे उसका शव इमारत परिसर में गिरा पाया गया था। पुलिस का दावा था कि उसने 14वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या की है। पहले दिशा सालियान और फिर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौतों के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का जिम्मेदार आदित्य ठाकरे को ठहराया था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    उस समय राज्य में आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री थे। इसलिए यह मामला अधिक तूल नहीं पकड़ सका। दिशा के पिता सतीश सालियान भी तब कुछ दिनों बाद ही मीडिया से बचने के लिए मुंबई छोड़कर अपने गांव उडुपी चले गए थे। अब पांच वर्ष बाद उन्होंने टीवी चैनल पर बात करते हुए अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह जताया है। इससे उद्धव ठाकरे परिवार की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।

    ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बर्थडे पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड Ankita Lokhande ने किया कमेंट, बहन भी हुईं इमोशनल