Sushant Singh Rajput ने किसी स्पेशल इंसान के लिए बनवाया था पीठ पर टैटू, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं हैं। अभिनेता फैंस तो आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। 21 जनवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको उनकी पीठ पर बने टैटू के बारे में बताएंगे जो उन्होंने खास इंसान के लिए बनवाया था। इतनी ही नहीं उस टैटू की खासियत जान आप दंग रह जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 साल से ज्यादा का समय होने जा रहा है। उनके निधन से फैंस और परिवार को गहरा सदमा लगा था। सुशांत भले अब हमारे बीच न हो मगर लोग उन्हें फिल्मों के जरिए याद करते हैं।
उनके अभिनय इतना शानदार था कि वो फैंस के दिलों में बस गए थे। आज दिवंगत स्टार की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। बर्थ एनिवर्सरी के इस खास मौके पर हम आपको एक्टर से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं।
किस करीबी के लिए एक्टर ने बनवाया था टैटू?
सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां के काफी करीब थे और उन्होंने काफी कम उम्र में अपनी मां को खो दिया था। अपनी मां को हमेशा पास रखने के लिए उन्होंने खास तरीका अपनाया था। उनकी याद में दिवंगत अभिनेता ने पीठ पर टैटू बनवाया था। इस टैटू को बनवाने में उनकी बहन प्रियंका ने उनकी मदद की थी।
Photo Credit- X
पहले वो इस अपनी गर्दन पर बनवाने वाले थे मगर बाद में इसके लिए उन्होंने पीठ को सही समझा। सुशांत एक ऐसा टैटू चाहते थे जो कि उनके और उनकी मां के रिश्ते और मजबूत और स्पेशल दिखाए। काफी सोचने और विचारने के बाद उन्होंने इस डिजाइन को तैयार करवाया था।
ये भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek Bachchan की शादी में मॉडल ने मचाया था हंगामा, पहली पत्नी बताकर कलाई काटने को थी तैयार
Photo Credit- Instagram
खुद एक्टर ने बताई थी खासियत
टैटू बनने के बाद कई लोग इसका मतलब जानना चाहते थे जिसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था। एक्टर ने कहा था कि ये साइन खास मैसेज के साथ बनवाया गया है। इस टैटू में एक ट्रायंगल सर्कल और उसके अंदर एक और ट्रायंगल बना हुआ है।
Photo Credit- HT Times
इसके अंदर एक मां और गर्भ में पल रहे बच्चे की तस्वीर है। सुशांत ने बताया था, “इस टैटू में पांच एलिमेंट्स, मां और मैं हैं। आप इस टैटू को ध्यान से देखेंगे तो आपको ट्राएंगल के बीच में एक छोटा सा बच्चा और मां भी नजर आएंगी।' सुशांत अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए मां को याद करते रहते थे।
इन फिल्मों में दिखाया था एक्टिंग का जलवा
सुशांत सिंह के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी की दुनिया से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उनका फेमस टीवी शो पवित्र रिश्ता आज तक लोगों को याद है। सुशांत के करियर का सबसे बड़ा मोड़ 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनी थी।
Photo Credit- X
सुशांत ने ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया और लीक से हटकर अपनी पहचान बनाई थी।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का वो गाना जिसे आज तक नहीं भुला पाए दर्शक, उसमें डुप्लीकेट ने किया था काम, पढ़ें किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।