Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya-Abhishek Bachchan की शादी में मॉडल ने मचाया था हंगामा, पहली पत्नी बताकर कलाई काटने को थी तैयार

    पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही सुना होगा। ये बात दोनों की शादी के दिन से जुड़ी है जब एक मॉडल ने उनके घर के बाहर खूब हंगामा मचाया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 20 Jan 2025 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    ऐश्वर्या राय पर लगा था पति चुराने का आरोप (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल को लेकर पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल की तलाक की खबरों से लेकर सास से अनबन तक फिल्मी गलियारों में कपल से जुड़ी कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रही है और जल्द ही वे तलाक ले लेंगे। हालांकि उड़ती अफवाहों पर अभिषेक बच्चन कई बार कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है और वह अभी भी शादीशुदा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कपल की शादी को लगभग 17 साल का समय होने जा रहा है। दोनों की शादी से जुड़ा एक ऐसा भी किस्सा है जिसके बारे में आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे। क्या आप जानेते हैं अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में एक लड़की ने खूब हंगामा मचाया था और एक्टर की पहली पत्नी होने का दावा किया था। पढ़िए दिलचस्प किस्सा।

    ऐश्वर्या राय पर लगा था पति चुराने का आरोप

    अभिषेक से ऐश्वर्या ने जब शादी की थी तो उन पर पति चुराने का आरोप लगा था और ये आरोपी जाहन्वी कपूर नाम की एक मॉडल ने लगाया था। दरअसल, साल 2007 में जिस दिन अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी थी उस दिन मॉडल प्रतीक्षा बंगले के बाहर पहुंच गई थी।

    Photo Credit- Instagram

    वहां पहुंचकर उसने दावा किया था कि अभिषेक ने उनसे पहले ही शादी कर ली थी और ऐश्वर्या उनके पति को चुराने की कोशिश कर रही हैं। यहां तक कि मॉडल ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी। जुहू पुलिस स्टेशन ने मॉडल पर आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या का प्रयास करने का केस दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का वो गाना जिसे आज तक नहीं भुला पाए दर्शक, उसमें डुप्लीकेट ने किया था काम, पढ़ें किस्सा

    Photo Credit- Reddit

    फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आने का दावा

    मॉडल का कहना था कि वो अभिषेक फिल्म दस की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। जाहन्वी ने अभिषेक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन मॉडल के पास शादी से जुड़े कोई सबूत नहीं थे ना ही कोई गवाह था। जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। मॉडल ने अपनी तरफ से शादी तुड़वाने की काफी कोशिश की थी इसके लिए उन्होंने अपना हाथ तक काट लिए था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    Photo Credit- X

    करीबियों के बीच हुई थी शादी

    बात करें इस कपल की शादी की तो इनकी शादी में ज्यादा लोगों को बुलाया नहीं गया था। कपल ने क्लोज फ्रेंड्स के बीच सात फेरे लिए थे। कपल को इस शादी से एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। 19 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या बच्चन ने परफॉर्म किया था। आराध्या को परफॉर्म करते देखने ऐश्वर्या-अभिषेक साथ नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें-  Dhoom Dhaam Teaser: शादी का मंडप बना जंग का मैदान! यामी गौतम की फिल्म 'धूम-धाम' का धमाकेदार टीजर आउट