CBI ने Sushant Singh Rajput केस में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, 2020 में फ्लैट में मिला था एक्टर का शव
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपनी क्लोडर रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया है। दिवंगत एक्टर की मौत के करीब 5 साल पर जांच रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। सुशांत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं, जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या केंद्रीय एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए।
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को मुंबई के उपनगर बांद्रा में सुशांत अपने अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था जिसने सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
सीबीआई कर रही थी मामले की जांच
सीबीआई को दी गई अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में, एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले में किए गए जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और सुशांत के मेडिकल रिकार्ड एकत्र किए थे।
बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का दुरुपयोग किया। इस आरोप का रिया ने टेलीविजन साक्षात्कारों में खंडन किया था।
टीवी शो से एक्टर ने करियर की शुरुआत
जानकारी दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मनोरंजन जगत में अपने करियर की शुरुआत 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे टीवी शो से की और एकता कपूर की 'पवित्र रिश्ता' से की थ। उन्होंने इसके बाद बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद एक्टर ने 'काई पो चे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'शुद्ध देसी रोमांस', डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!', 'छिछोरे' और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने इन फिल्मों के माध्यम से काफी लोकप्रियता हासिल की।
दिशा सालियान के पिता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इस बीच सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से संबंधित मामले में, उनके पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की जांच और आदित्य ठाकरे सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
बता दें कि दिशा 8 जून, 2020 को मृत पाई गई थीं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले दिशा की मौत हुई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिट याचिका को सूचीबद्ध कर दिया है और 2 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।