Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अजीत पवार ने आंख देखने का नया धंधा शुरू कर दिया', डिप्टी सीएम के बयान पर BJP सांसद का पलटवार

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार मुंबई में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा सभी त्योहार आपस में एकता का संदेश देते हैं। कहा कि कोई भी अगर मुस्लिम समाज के लोगों पर आंख उठाएगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। उनके बयान में नारायण राणे ने पलटवार किया है।

    Hero Image
    डिप्टी सीएम के बयान पर बीजेपी सांसद नारायण राणे का पलटवार। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासत के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। हाल के दिनों में राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी त्योहार हमें एक साथ रहना सिखाते हैं। हमारी असली ताकत एकता में ही निहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका भाई आपके साथ है। कोई भी अगर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने की कोशिश करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम के इस बयान पर बीजेपी के सांसद नारायण राणे ने कटाक्ष किया है। राणे ने कहा कि लगता है कि अजीत पवार ने आंख देखने का नया धंधा शुरू किया है।

    बीजेपी सांसद का पलटवार

    बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद नारायण राणे से सवाल किया गया था। इस सवाल के जवाब में नारायण राणे ने कहा कि ऐसा लगता है कि अजीत पवार ने आंख चेक करने का नया धंधा शुरू किया है।

    बता दें डिप्टी सीएम ने मुंबई में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में कहा था कि त्योहार हम सभी को एक साथ रहना सिखाते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने की कोशिश करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।

    जानिए क्या बोले थे डिप्टी सीएम?

    जानकारी दें कि डिप्टी सीएम ने मुंबई में कहा था कि अगर मुस्लिम समाज के लोगों को कई आंख दिखाएगा तो उसे नहीं बख्सा जाएगा। उन्होंने कहा था कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी प्रकार की विभाजनकारी ताकतों की जाल में नहीं फंसना है।

    उन्होंने कहा कि हमने होली मनाई, आने वाले दिनों में गुड़ी पड़वा और ईद का त्योहार आने वाला है। ये सभी त्योहार हमें एक साथ मिल-जुलकर रहना सिखाते हैं। सभी को एक साथ मिलकर ही त्योहार को मनाना चाहिए। एक ही हमारी असली ताकत है।

    यह भी पढ़ें: Disha Salian Death Case: 'उद्धव ठाकरे ने मुझे दो बार कॉल किया', दिशा सालियान मामले में BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा दावा

    यह भी पढ़ें: दिशा सालियान मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, 2 अप्रैल की तारीख तय; आदित्य ठाकरे पर लगे हैं गंभीर आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner