Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surveen Chawla को Kiss करने वाला था डायरेक्टर, शादी के बाद एक्ट्रेस के साथ हुई थी ऐसी घटिया हरकत

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:16 PM (IST)

    राणा नायडू (Rana Naidu) में नजर आ चुकीं सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनकी शादी और पति के बारे में बात करने के बाद उन्हें किस करने की कोशिश की। जानिए एक्ट्रेस ने आगे और क्या कहा।

    Hero Image
    कास्टिंग काउच पर बोलीं सुरवीन चावला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कास्टिंग काउच (Casting Couch) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब आम सी बात हो गई है। कई हीरोइनें इस बुरे अनुभव से गुजर चुकी हैं। कुछ अभिनेत्रियों ने तो बेखौफ होकर अपनी आवाज उठाई और कास्टिंग डायरेक्टर्स या डायरेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। इनमें एक नाम सुरवीन चावला (Surveen Chawla) का भी शुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी से बॉलीवुड और वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं सुरवीन चावला कई बार कास्टिंग काउच से गुजर चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर उन्हें किस करने की कोशिश कर रहा था, वो भी उनकी शादी और पति के बारे में बातचीत करने के दौरान।

    शादी-पति के बारे में पूछ रहा था डायरेक्टर

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में सुरवीन चावला ने कहा, "मैं आपको मुंबई के वीरा देसाई रोड के बारे में एक कहानी सुनाती हूं। अपने ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद वे मुझे गेट तक छोड़ने आए और यह मेरी शादी के बाद की बात है। अजीब बात यह थी कि हमने मीटिंग में भी इस बारे में बात की, उन्होंने मुझसे पूछा कि सब कैसा चल रहा है और मेरे पति क्या करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- पतले होठों और नाक से थी दिक्कत, Jaat फेम अभिनेत्री को मिली थी कॉस्मेटिक सर्जरी की सलाह

    Surveen Chawla Casting Couch

    Photo Credit - Instagram

    डायरेक्टर ने की सुरवीन को किस करने की कोशिश

    राणा नायडू एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने आगे बताया, "हम सिर्फ उनके केबिन के अंदर ही बात कर रहे थे क्योंकि उनका ऑफिस बहुत बड़ा था। इसलिए जब मैं बाय कहने के लिए दरवाजे पर आई तो वह मेरी तरफ झुककर मुझे किस करने की कोशिश करने लगा और मुझे उसे पीछे धकेलना पड़ा। मैं चौंक गई और उनसे पूछा कि वह क्या कर रहा हैं और मैं बस चली गई।"

    Surveen Chawla

    Photo Credit - Instagram

    ऐसा पहली बार नहीं है जब सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच के बारे में बात की हो। इससे पहले भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक साउथ का डायरेक्टर उनके साथ सोना चाहता था। साथ ही उनकी बॉडी शेप पर भी कमेंट किया गया था। बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वह जल्द ही राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2) में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- 'मुझसे कपड़े उतारने को...' Navina Bole ने डायरेक्टर Sajid Khan पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner