'मुझसे कपड़े उतारने को...' Navina Bole ने डायरेक्टर Sajid Khan पर लगाए चौंकाने वाले आरोप
बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच वाले किस्से होते रहते हैं। ऐसे में डायरेक्टर कई बार ऐसे मामले में फंस जाते हैं जिनकी वजह से उन्हें हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ती है। हाल ही का मामला निर्देशक साजिद खान से जुड़ा है। उन पर इश्कबाज एक्ट्रेस नवीना बोले ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ये वाक्या साल 2004 और 2006 के बीच का है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर नवीना बोले अपने हाल ही के एक बयान की वजह से काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने निर्देशक साजिद खान के बारे में कुछ ऐसी बातें बोली हैं जिसे पचाना बहुत ही मुश्किल है।
महिलाओं का अपमान करते हैं साजिद खान
हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक साजिद खान के साथ एक बहुत ही गंदा एक्सपीरियंस शेयर किया। सुभोजित घोष के साथ उनके YouTube चैनल पर बात करते हुए, नवीना ने कई चौंकाने वाली बातें बताईं। एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनसे "अपने कपड़े उतारने" के लिए कहा। इश्कबाज अभिनेत्री ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया और कहा कि इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने कई महिलाओं का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें: 'डायरेक्टर के साथ सोना...' Chahatt Khanna ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, कहा- 'कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है'
साजिद खान को बताया गंदा आदमी
उन्होंने कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहती, उसका नाम साजिद खान है, वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ा और जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने हद ही कर दी।"
फिल्म हे बेबी की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना
निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए नवीना ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें तब बुलाया था जब वह हे बेबी पर काम कर रहे थे। उन्होंने याद करते हुए कहा, "आप जानते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अंडर गार्मेंट्स में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेंबल हो। ये बात मैं आपको 2004 और 2006 की बता रही हूं जब कर रही हूं जब मैंने ग्लैड्रैग्स में काम किया था।"
नवीना ने बताया कि यह मुलाकात साजिद खान के ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। हालांकि ये एक अच्छी बात थी कि कोई नीचे उनका इंतजार कर रहा था। नवीना ने बताया, "उन्होंने कहा, 'क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है, तो इसमें क्या दिक्कत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।