'मुझे गोद में बैठाकर...' Chahat Khanna के अंकल ने उन्हें बचपन में किया मोलेस्ट, बोलीं- उस समय पता नहीं था
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना जिन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा का रोल निभाया था ने हाल ही में बचपन में उनके साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने शेयर किया कि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ तो उन्हें बहुत दुख हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके अंकल ने ही उनके साथ ऐसी हरकत की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस चाहत खन्ना को टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने आयशा शर्मा का रोल प्ले किया था जोकि प्रिया की छोटी बहन थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में चाहत ने कास्टिंग काउस और बचपन में हुए बुरे व्यवहार को लेकर कई खुलासे किए।
दो साल की थीं चाहत खन्ना
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो केवल दो साल की थीं जब उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में चाहत ने कहा कि बूढ़े लोगों को अनुचित तरीके से छूने की आदत होती है। उन्होंने कहा, "यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी। मेरे एक चाचा थे और वह मुझे अपनी गोद में बैठाते थे जिसके बाद वह मुझे गलत तरीके से छूते थे।' इसके अलावा, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो बुजुर्ग चाचा उन्हें चॉकलेट देते थे और उस समय उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया। उन्हें लगा कि वह बच्चों के साथ रहना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: खर्चे से परेशान Sushmita Sen की एक्स भाभी मुंबई छोड़ गईं राजस्थान, कपड़े बेचकर गुजारा कर रहीं Charu Asopa
उन्होंने आगे कहा, 'दो साल पहले मुझे पता चला जब मैं अपनी बचपन की दोस्त से मिली। उसने मुझे किसी के बारे में बताया। उस लड़की ने उस अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। तब मुझे एहसास हुआ। वह भी वही करता था जो वह मेरे साथ करता था और वह मुझसे थोड़ी बड़ी थी। बाद में मुझे इसका एहसास हुआ।'
लड़कों को पकड़ कर मारा
एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें इसका अहसास हुआ तो उनकी रूह कांप गई। ये पहली घटना थी जो मेरे साथ हुआ। फिर एक-दो बार रास्ते पर हुआ। एक बार तो मैं अपनी बहनों के साथ जा रही थी, मैं ड्राइव कर रही थी। बाइक पर दो लड़के आए और गंदी-गंदी बाते करने लगे। वो हमारे साथ-साथ चल रहे थे। जब बहुत ज्यादा हो गया तब मैंने अपनी गाड़ी उसकी बाइक के आगे रोकी। फिर मैं बाहर निकली और दे दनादन। उन लोगों ने भी मुझे मारा। हमारा झगड़ा हुआ, पूरी फाइट थी।
इन टीवी सीरियलों में कर चुकी हैं काम
चाहत ने छोटे पर्दे से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने हीरो: भक्ति ही शक्ति है से शुरुआत की। इसके बाद वो कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन, काजल और कुबूल है जैसे लोकप्रिय सीरियल में नजर आईं। उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा कपूर की भूमिका से सफलता मिली। उन्हें थैंक यू, 7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग, प्रस्थानम और हाल ही में साल 2023 में रिलीज हुई यात्रीज जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।