Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डायरेक्टर के साथ सोना...' Chahatt Khanna ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, कहा- 'कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है'

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:38 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पॉपुलर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैंमें आयशा खान का रोल निभाया था। एक्ट्रेस इस शो के बाद से काफी ज्यादा मशहूर हो गई थीं। उनका तलाक हो चुका है और वो दो बच्चों की मां हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री के बारे में कई चौंकाने वाली बातें बोली हैं।

    Hero Image
    चाहत खन्ना ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेत्री चाहत खन्ना, जो बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है जैसे टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी हैं इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस थैंक यू और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में हाउटरफ़्लाई को दिए इंटरव्यू में चाहत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पोल-पट्टी खोलकर रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज से समझौता करने के लिए कहा जाता है और ये आम बात है।

    एक्ट्रेस को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना

    जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तो चाहत ने इस बात से साफ इनकार किया। हालांकि उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में होने वाले एक शैडो कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की। उन्होंने कहा,"उस समय ऐसा होता था ना-'अम्मा, समझौता, साउथ में हर जगह ऐसा होता है।' साउथ इंडियन इंडस्ट्री इस बारे में बहुत खुली है, लेकिन वे महिलाओं का सम्मान भी करते हैं। यही बात यहां (बॉलीवुड) भी है। बस बात यह है कि वे इसके बारे में खुले नहीं हैं; वे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे गोद में बैठाकर...' Chahat Khanna के अंकल ने उन्हें बचपन में किया मोलेस्ट, बोलीं- उस समय पता नहीं था

    साउथ फिल्मों में साइन करना होता है कॉन्ट्रैक्ट

    उन्होंने कहा, "मैं तो ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में सीधे कंप्रोमाइज लिखते हैं। कॉन्ट्रैक्टमें ये होता है कि आपको निर्देशक, निर्माता, अभिनेता हर किसी के साथ समझौता करना पड़ता है बस स्पॉट दादा को छोड़कर। मैंने ऐसी कहानियां सुनी हैं, लेकिन कभी मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।"

    कई फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

    चाहत ने टेलीविजन में अपने अभिनय सफर की शुरुआत लोकप्रिय शो हीरो-भक्ति ही शक्ति है से की थी। इसके बाद उन्होंने कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन और काजल जैसे शो में अभिनय किया। हालांकि, वह बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा कपूर और कुबूल है में निदा की भूमिका से पॉपुलर हुईं। टेलीविजन के अलावा, उन्होंने अक्षय कुमार की थैंक यू, इरफान खान और जूही चावला की 7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग, संजय दत्त, अली फजल और जैकी श्रॉफ अभिनीत प्रस्थानम और हरीश व्यास की यात्री में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें: इस्लाम अपनाया...भगवान की पूजा से किया मना, Chahatt Khanna ने लगाया एक्स हसबैंड पर ब्रेनवॉश करने का आरोप?