पतले होठों और नाक से थी दिक्कत, Jaat फेम अभिनेत्री को मिली थी कॉस्मेटिक सर्जरी की सलाह
फिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर हर किसी को आकर्षित करता है। एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश अंदाज पर फैंस दीवाने रहते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी अभिनेत्री की बात करेंगे जिन्हें इंडस्ट्री में काम के दौरान कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। इस चौंकाने वाले अनुभव ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक हैरान करने वाली घटना का जिक्र किया है। घूमर और चोक्ड जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली सैयामी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इंडस्ट्री में उनके सामने कुछ ऐसी मांगें रखी गईं, जिसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा था। उनके इस खुलासे ने फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया है।
सनी देओल के साथ जाट में आईं नजर
सैयामी ने 2015 में तेलुगु फिल्म रे से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2016 में मिर्ज्या से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि मिर्ज्या बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी, लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहना मिली। इसके बाद वह चोक्ड (2020), वाइल्ड डॉग (2021), और घूमर (2023) जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Photo Credit- Instagram
घूमर में एक पैरा-एथलीट की भूमिका में उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीता। हाल ही में वह सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ एक्शन-ड्रामा जाट (10 अप्रैल 2025) में एसआई विजया लक्ष्मी के किरदार में दिखीं।
ये भी पढ़ें- PM Modi की फोटो वाला नेकलेस पहन कांस में पहुंची Ruchi Gujjar के हैं तगड़े फॉलोअर्स, फोटोज देख बोलेंगे-बाप रे बाप
19 साल की उम्र में मिली सर्जरी की सलाह
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सैयामी ने बताया कि जब वह 19 साल की थीं, तब एक महिला कास्टिंग एजेंट ने उन्हें एक तेलुगु फिल्म के लिए ‘समझौता’ करने को कहा था। इस सुझाव ने उन्हें झकझोर दिया था, खासकर क्योंकि यह एक महिला की ओर से आया था।

Photo Credit- Instagram
सैयामी ने कहा, “मैंने उस एजेंट को परखने की कोशिश की, लेकिन यह सुनकर मुझे गहरा धक्का लगा।” इसके अलावा, उन्हें लिप फिलर्स और नोज जॉब जैसी सर्जरी कराने की सलाह दी गई, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। सैयामी ने जोर देकर कहा, “मुझे अपने चेहरे से कोई शिकायत नहीं। एक्टिंग में टैलेंट मायने रखता है, न कि चेहरा।”
बेबाक अंदाज के लिए रखती पहचान
सैयामी की फिटनेस के प्रति जुनून भी चर्चा में रहता है। वह 2024 में आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं थीं और अब जुलाई 2025 में आयरनमैन 70.3 यूरोपियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। सैयामी का यह खुलासा न केवल उनकी हिम्मत को दर्शाता है, बल्कि इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत को भी उजागर करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।