Sunny Deol ने अरमान कोहली के दिवंगत पिता की प्रेयर मीट में कर दी ऐसी हरकत, बौखलाए लोग बोले- 'शर्म आनी चाहिए'
Sunny Deol Troll बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गया है। हाल ही में सनी अभिनेता अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जिससे लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Deol Troll: हाल ही में, दिग्गज फिल्ममेकर और अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का निधन हो गया। रविवार को मुंबई में राजकुमार के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जहां अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) भी पहुंचे। सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख लोग भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
राजकुमार की प्रेयर मीट में पहुंचे सनी देओल
मुंबई के जुहू में राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट आयोजित की गई। डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे नजर आए। सनी देओल और दारा सिंह को भी साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर 'गदर 2' अभिनेता का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह राजकुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रेयर मीट से जाते हुए नजर आ रहे हैं।
सनी देओल हंसने पर हुए ट्रोल
सनी देओल से लोग इस वजह से नाराज हैं, क्योंकि अभिनेता प्रेयर मीट में हंसते हुए नजर आए। एक शख्स सनी के कान में कुछ बात कहता है, जिसे सुन अभिनेता हंसने लगते हैं। दारा सिंह भी उनके साथ हंसते हुए दिखाई दिए। दूसरी ओर अरमान कोहली वहीं उदास खड़े हुए थे। हंसते हुए बात करने के बाद अरमान ने सनी देओल को गाड़ी तक छोड़ा।
यह भी पढ़ें- RajKumar Kohli: सनी देओल से लेकर जैकी श्रॉफ समेत, राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में शामिल हुए ये स्टार्स
लोगों ने लगाई सनी देओल की क्लास
सनी देओल का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वह बुरी तरह ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने कहा, "बेशर्मी, मृत व्यक्ति के बेटे के सामने ऐसे हंसना।" एक अन्य ने लिखा, "मरने पर बड़ी हंसी आ रही है सबको।" एक फैन ने कहा, "गम को हंसी में उड़ा दिया।"
एक ने कहा, "वह इस अवसर का उपयोग वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं। बड़ी शर्म की बात है। मृत आत्मा के लिए रत्ती भर भी गमगीन चेहरा नहीं दिखाया जा सकता। उनके बाल झड़ गए हैं और इसलिए वह टोपी पहनते हैं।" एक और ने लिखा, "सनी सर भूल गए हैं कि वह किसी की मौत पर आए हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।