Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: खून से लथपथ, आंखों में आंसू... Sunny Deol ने 'एनिमल' से भाई Bobby Deol की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार

    Animal मच अवेटेड फिल्म एनिमल के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अभिनेता बॉबी देओल चर्चा में आ गए हैं। आश्रम के बाद बॉबी देओल का एक बार फिर खतरनाक विलेन अवतार देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ट्रेलर में इसकी थोड़ी सी झलक ने ही सभी का ध्यान खींच लिया। अब सनी देओल ने बॉबी पर प्यार लुटाया है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 25 Nov 2023 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल ने बॉबी देओल का एनिमल लुक किया शेयर। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Movie: जब से संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' मूवी का ट्रेलर जारी हुआ है, तब से बॉबी देओल (Bobby Deol) खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। अभिनेता ने हीरो वाली छवि को छोड़ 'आश्रम' में एक विलेन के रोल से वाहवाही लूटी थी, लेकिन बॉबी का 'आश्रम' से ज्यादा खतरनाक अवतार 'एनिमल' में दिखाई दिया। बॉबी का ये लुक देख सनी भी हैरान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी ने शेयर किया बॉबी का एनिमल लुक

    सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के बेहद करीब हैं और वह उन पर प्यार लुटाने का मौका नहीं गंवाते हैं। भाई को विलेन के रूप में देख सनी देओल ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है। हाल ही में, सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'एनिमल' से बॉबी की एक तस्वीर शेयर की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    फोटो में खून से लथपथ बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है। आंखों में आंसू लिए बॉबी चुप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉबी की ये तस्वीर शेयर कर सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, "बॉब।" साथ ही हार्ट इमोजी से अपने भाई पर प्यार लुटाया। भाई सनी के पोस्ट का जवाब देते हुए बॉबी ने कमेंट किया, "लव यू।" दोनों भाइयों का प्यार देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं, कुछ बॉबी को 'विलेन ऑफ द एरा' भी कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  Animal Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के लिए तैयार 'एनिमल', रिलीज से 6 दिन पहले शुरू एडवांस बुकिंग

    कब रिलीज होगी बॉबी देओल की एनिमल?

    बॉबी देओल की 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पिता-बेटे के बॉन्ड पर आधारित है। पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) के प्यार के लिए रणबीर कपूर किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है। रणबीर और बॉबी, अनिल की वजह से आमने-सामने आएंगे और ट्रेलर में उनके एक्शन सीन को काफी पसंद किया गया। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें- Indian Idol 14 के मंच पर भावुक हुए Ranbir Kapoor, छुए इस कंटेस्टेंट के पैर; Animal स्टार का वीडियो वायरल