Animal से पहले इन फिल्मों में Bobby Deol ने निभाया विलेन का किरदार, एक्टिंग देख फैंस हुए थे हैरान
Bobby Deols Career As Villain रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें उनकी कुछ सेकंड की झलक देख कर फैंस हैरान हो गए। ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी बॉबी देओल ग्रे शेड रोल प्ले कर चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol's Career As Villain: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' जल्द रिलीज होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बीते दिन 'एनिमल' का ट्रेलर जारी किया गया।
'एनिमल' में जहां फैंस एक तरफ रणबीर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, बॉबी देओल भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। बॉबी देओल ने एक बार फिर नेगेटिव किरदार निभा कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Animal Memes: 'एनिमल' में 'लॉर्ड बॉबी देओल' पर बने मीम्स, लोगों ने भगवान से मांग ली ये दुआ
एनिमल में बॉबी देओल का किरदार
एनिमल में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। जारी हुए ट्रेलर में बॉबी की झलक बस कुछ सेकंड के लिए देखने को मिली, जिसमें वह बिना डायलॉग के ही एक्स्प्रेशन देते नजर आए। उनके इन एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया। बॉबी देओल ने 'एनिमल' से पहले भी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
लव हॉस्टल
'लव हॉस्टल' में अभिनेता बॉबी देओल ने विराज सिंह डागर का किरदार निभाया था। विराज भागे हुए प्रेमियों की जान के पीछे पड़ा है। इस फिल्म में बॉबी देओल के रोल को हर किसी ने पसंद किया। बॉबी देओल के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आए थे।
आश्रम
'आश्रम' के साथ बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में लंबे समय के बाद फिर से कदम रखा था। एमएक्स प्लेयर की हिट सीरीज में अभिनेता हीरो नहीं, बल्कि विलेन के किरदार में नजर आए। फैंस को इस सीरीज में 'बाबा निराला काशीपुर वाला' का किरदार काफी पसंद आया और हर किसी ने बॉबी के अभिनय की तारीफ की। इसका पहला सीजन ही सुपरहिट हुआ, जिसके बाद इसके दो सीजन और आए।
शाका लाका बूम बूम
बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'शाका लाका बूम बूम' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में भी एक्टर विलेन के किरदार में नजर आए। उन्होंने अयान जोशी का रोल निभाया है, जो एक संगीतकार था।
बिच्छू
फिल्म 'बिच्छू' में बॉबी देओल जीवा का किरदार निभाते हुए नजर आए थे, जो अमीर लड़की के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में आ जाते हैं।
बादल
साल 2000 में रिलीज हुई बॉबी देओल की की फिल्म 'बादल' में एक्टर ने बादल नाम के एक आतंकवादी का रोल निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने बचपन में अपने पूरे परिवार को एक हत्याकांड में खो दिया।
यह भी पढ़ें: Animal: बॉबी देओल ने शेयर की BTS फोटो, फैंस बोले- 'जब ये सीन आएगा, थिएटर स्टेडियम बन जाएगा'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।