Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RajKumar Kohli: सनी देओल से लेकर जैकी श्रॉफ समेत, राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में शामिल हुए ये स्टार्स

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 09:43 PM (IST)

    Raj Kumar Kohli Prayer Meet फिल्म मेकर राजकुमार कोहली ( Raj Kumar Kohli ) का हाल ही में निधन हुआ । रविवार यानी 26 नवंबर को राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट का आयोजन हुआ जिसमें नई फिल्मी सितारें शामिल हुए । एक्टर सनी देओल शत्रुघ्न सिन्हा जैकी श्रॉफ रितेश देशमुख इस मौके पर शामिल हुए ।

    Hero Image
    राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Raj Kumar Kohli Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli Father) के पिता और फिल्म मेकर राजकुमार कोहली  (Raj Kumar Kohli) का हाल ही में निधन हुआ।

    उन्होंने 93 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। रविवार यानी 26 नवंबर को राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट का आयोजन हुआ, जिसमें नई फिल्मी सितारें शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Rajkumar Kohli Death: नागिन और जानी दुश्मन जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली का निधन

     राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट

    राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    एक्टर सनी देओल, शत्रुघ्न सिन्हा, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख इस मौके पर शामिल हुए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    बिंदु दारा सिंह

    इस दौरान बिंदु दारा सिंह भी शामिल हुए। वह अरमान कोहली को सांत्वना देते हुए दिखाई दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    राज बब्बर

    राज बब्बर भी राजकुमार कोहली श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

    पिता को याद कर खूब रोए अरमान कोहली

    पिता को खोने का दुख अरमान कोहली के चेहरे पर नजर आ रहा था। उन्होंने प्रेयर मीट के दौरान पिता की तस्वीर पर माला चढ़ाई और उसे चूमा। बता दें डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 8 बजे राजकुमार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उनका निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार कोहली ने अपने करियर में नागिन, मुकाबला,जानी दुश्मन, बदले की आग, इंसानियत का दुश्मन, जानी दुश्मन एक: अनोखी कहानी जैसी का सुपरहिट फिल्में दी, जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं।

    comedy show banner