'कोई सुई चुभो देता', किस बात से Jaat एक्टर Sunny Deol को होने लगती है घबराहट? कहा- 'आज के जमाने में अगर...'
Sunny Deol इस वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने तीन दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार कर रही है। मगर जाट उनकी पिछली फिल्म गदर 2 को टक्कर नहीं दे पाई। एक हालिया इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस नंबर्स के लिए फील करने वाले प्रेशर के बारे में बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब दो साल उनकी फिल्म जाट (Jaat) आई है जिससे लोगों को खूब उम्मीद थी। पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। अब सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर अपनी चिंता जताई है।
10 अप्रैल को सनी देओल की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट रिलीज हुई है जिसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। फिल्म में अभिनेता को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहना मिली है। हाल ही में, सनी देओल ने बताया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर प्रेशर फील होता है या नहीं।
सनी देओल को फील होता है प्रेशर
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या उन्हें जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कोई प्रेशर फील हो रहा था या नहीं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर रही थी। अभिनेता ने कहा, "प्रेशर? मै अपनी जिंदगी में यूं तो कभी प्रेशर नहीं लेता लेकिन आज के जमाने में अगर आप नहीं भी ले रहे हैं तो कोई सुई चुभो देता है कि प्रेशर लो।"
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के मेकर्स का बैठ जाता भट्टा अगर Jaat सनी देओल न होते साथ, दांव पर लगे थे 65 करोड़ और बड़ी फिल्में
Photo Credit - Instagram
इस बात से घबरा जाते हैं सनी देओल
सनी देओल ने आगे कहा, "क्योंकि इतने चर्चे होने लग जाते हैं कि ये फिगर है, वो है। आदमी घबराने लग जाता है। मैं तो बस पिक्चर में काम किया ही इस उम्मीद से कि लोगों को अच्छी लगेगी। पर वो फिगर कहां आएगा, हम कैसे इसके बारे में सोच सकते हैं? पर जब बात करते हैं तब थोड़ी घबराहट होती है।"
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने भले ही गदर 2 जैसी शुरुआत न की हो, लेकिन सनी देओल की पिछली फिल्मों की तुलना में यह अच्छा कारोबार कर रही है। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट ने 11.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 9 करोड़ और तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीन दिन में जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 करोड़ रुपये के पार हो गया है। उम्मीद है कि रविवार को फिल्म और भी जबरदस्त कारोबार कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।