Jaat की सक्सेस से गदगद हुए सनी देओल, अपकमिंग फिल्मों के लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर अब सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और लेटेस्ट वीडियो के जरिए फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर अहम जानकारी भी साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट (Jaat) के जरिए सनी देओल (Sunny Deol) ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी ये लेटेस्ट मूवी बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक कमाल कर रही है। भारी तादाद में सिनेप्रेमी जाट को देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रहे हैं।
अपनी फिल्म की इस सक्सेस को देखते हुए सनी देओल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी दिया है। आइए एक नजर सनी के इस वीडियो पर डालते हैं।
जाट की सफलता से खुश हुए सनी देओल
बीते 10 अप्रैल को सनी देओल स्टारर जाट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक ये एक्शन थ्रिलर मूवी फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बाद भी जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा-
ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 10: 'जाट' का नहीं कर सकता कोई मुकाबला! 10वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 को दी टक्कर
आप सभी लोगों ने मेरी जाट को बेशुमार प्यार दिया है। मैं वादा करता हूं कि जाट 2 इससे भी ज्यादा अच्छी होगी। मैं अक्सर वादियों में घूमने के लिए चला आता हूं क्योंकि मुझे यहां काफी अच्छा लगता है। कुछ दिनों बाद मैं अपनी बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा, आप सभी को प्यार।
View this post on Instagram
इस तरह से सनी जाट 2 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर भी ताजा अपडेट दिया है। बता दें कि हाल ही मेकर्स की तरफ से जाट के सीक्वल का एलान किया गया है, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ हुई है।
सनी देओल की अपकमिंग मूवीज
2023 में आई गदर 2 की सफलता के बाद से सनी देओल के करियर में बड़ा यूटर्न आया है। उनकी आने वाली मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है, जो इस प्रकार है।
-
बॉर्डर 2 (Border 2)
-
सफर (Safar)
-
लाहौर 1947 (Lahore 1947)
-
रामायण (Ramayana)
-
जाट 2 (Jaat 2)
सनी देओल की ये वो मोस्ट अवेटेड मूवीज हैं, जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी। मालूम हो कि जाट के बाद अब सनी फिल्म बॉर्डर 2 में दिखेंगे, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2026 में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।