गदर 2 के बाद बढ़ गई Sunny Deol की डिमांड, Jaat की फीस के लिए मेकर्स की जेब करा दी ढीली
साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol)जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म जाट में एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। अप्रैल में रिलीज होने वाली जाट का फैंस बड़ी ही बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी डिमांड बढ़ा दी और अपकमिंग फिल्म जाट के लिए मोटी फीस वसूली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमबैक हो तो सनी देओल जैसा हो वरना नहीं हो। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। 90 के दशक के मशहूर अभिनेता ने साल 2023 में गदर 2 से जो वापसी की है, उसने कहीं न कहीं बॉलीवुड के तीनों खानों के सिंहासन को हिला दिया है। सनी देओल ने देर से ही सही अपनी ऑडियंस की नब्ज को पकड़ लिया है और अब वह एक और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है 'जाट'।
अप्रैल में रिलीज हो रही 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी डिमांड जरूर बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) ने 'जाट' के लिए मेकर्स की पॉकेट ढीली कर दी है और अपनी आगामी फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज की है।
सनी देओल ने 'जाट' के लिए ली कितनी फीस?
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का निर्माण पुष्पा 2 (Pushpa 2) के मेकर्स ने ही किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा मूवी में छावा में कवि कलश का किरदार अदा कर चुके विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Jaat का खेल बिगाड़ने आ रही है सनी देओल की पुरानी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर होगी कांटे टक्कर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के लिए तकरीबन 20 करोड़ तक की फीस ली थी, लेकिन फिल्म जाट के लिए दोगुनी फीस बढ़ा दी है। जागरण इंग्लिश की एक खबर के मुताबिक, सनी देओल ने गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' (Jaat Movie) के लिए उन्होंने 50 करोड़ की फीस ली है।
Photo Credit- Instagram
कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'जाट'?
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ये फिल्म 'सिकंदर' के 11 दिन बाद यानी कि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। 24 मार्च को जाट का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे महज पांच दिनों के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ही फैंस इस बात को लेकर श्योर हो गए थे कि जाट सनी देओल के करियर की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण साउथ फिल्म की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी कर रही है और साथ ही फिल्म में कई साउथ स्टार्स भी हैं, ऐसे में 'जाट' हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो सकती है। जाट के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।