Jaat Trailer X Review: 'जाट हिट है', सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की पावर का दम, ट्रेलर देख फैंस हुए इंप्रेस
Jaat Trailer Twitter Review सनी देओल स्टारर फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को लेकर लंबे समय से दर्शकों के बीच बज बना हुआ था। उम्मीद तो थी कि फिल्म में सनी का धांसू एक्शन दिखेगा लेकिन 2 मिनट 52 सेकंड्स के ट्रेलर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। लोग जाट के ट्रेलर को लेकर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'यह ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा...' बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) अब अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत का दम दिखाने आ रहे हैं, वो भी पूरे देश में। सनी की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से 15 दिन पहले ही मेकर्स ने जाट का ट्रेलर जारी कर दिया है।
सनी देओल दो साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर अपने एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। 24 मार्च को जैसे ही मेकर्स ने जाट का ट्रेलर रिलीज किया, यह सोशल मीडिया पर छा गया। गदर में उन्होंने हैंडपंप उखाड़ा था और अब जाट के ट्रेलर में उन्हें पंखा उखाड़ते हुए देखा गया। 2 मिनट 52 सेकंड्स के ट्रेलर के एक-एक सीन में सनी का एक्शन है। यहां देखिए जाट के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शंस..
जाट के ट्रेलर से हैरान लोग
जाट के ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "जाट वाकई टॉप और आत्म-जागरूक फैशन में बहुत मजेदार लग रहा है।" एक ने तारीफ में कहा, "ओह भाई क्या सीन है।"
जाट का ट्रेलर देख खड़े हुए रोंगटे
एक ने कहा, "हमें जाट से जो उम्मीद थी, वह जाट के ट्रेलर ने पूरा कर दिया है। ये ट्रेलर सिर्फ मास, मास और सिर्फ मास है। पहला दिन पहला शो। ये ढाई किलो का हाथ पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ भी देखेगा।"
कुछ लोगों ने कहा कि जाट का ट्रेलर देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक यूजर ने कहा, "मोस्ट एंटीसिपेटेड जाट का ट्रेलर आउट हो गया है। क्या धमाकेदार ट्रेलर है।" कुछ लोग तो अभी से ही जाट को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
So Guys The Most Anticipated Trailer Of #Jaat Out Now, What An Elecrtifying Trailer. Releasing On 10th April,2025
Starring @iamsunnydeol @RandeepHooda @ReginaCassandra
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial & @peoplemediafcy @MusicThaman pic.twitter.com/r4GeHY7xUo
— Aravind R Malage (@MalageAravind) March 24, 2025
कब रिलीज हो रही है जाट?
गोपीचंद मलिनेनी जाट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वह साउथ के दिग्गज निर्देशक हैं जिन्होंने क्रैक, बलुपु और वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी कई तेलुगु फिल्में बनाई हैं। जाट के साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और ट्रेलर मात्र ने ही उन्हें तारीफें दिला दी है। फिल्म की स्टार कास्ट दमदार है। सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।