Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat का खेल बिगाड़ने आ रही है सनी देओल की पुरानी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर होगी कांटे टक्कर

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:26 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) का नाम इन दिनों आने वाली फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जाट (Jaat Box Office) का खेल बिगड़ सकता है क्योंकि सनी की एक पुरानी फिल्म की री-रिलीज का एलान कर दिया गया है जो जाट के साथ सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज होगी।

    Hero Image
    सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल (Sunny Deol) आने वाले समय में फिल्म जाट से धूम मचाते हुए नजर आएंगे। उनकी इस अपकमिंग एक्शन पैकेड मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि गदर 2 के बाद जाट (Jaat) भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सनी पाजी की जाट की में सेंध लगाने के लिए उनकी ही एक पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज होने वाली है। री-रिलीज के जरिए वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जाट के साथ क्लैश करेगी। आइए जानते हैं कि सनी देओल की वह मूवी कौन सी है। 

    सिनेमाघरों में लौट रही है सनी देओल की ये फिल्म

    गदर 2 के बाद सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में जोरदार कमबैक किया है। जाट उनकी अगली फिल्म है, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर सनी का पावर फिर से दिखेगा। लेकिन उनकी पुरानी फिल्म भैयाजी सुपरहिट (Bhaiyaji Superhit Re Release) की री-रिलीज अनाउंसमेंट ने कहीं न कहीं जाट के मेकर्स की चिंता को बढ़ा दिया है। 

    ये भी पढ़ें- 'चक दे फट्टे...' Sikandar की सक्सेस पर सनी देओल ने दी सलमान खान को बधाई, फैंस बोले- 'जाट कमाल करेगी'

    दरअसल फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि साल 2018 में आई सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट फिल्म थिएटर्स में 10 अप्रैल को फिर से रिलीज होगी। हैरानी वाली बात ये है कि जाट भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। सनी की दो फिल्में आपस में भिड़ेंगीं, जिसकी वजह से कहीं न कहीं इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा, खासतौर पर जाट इससे प्रभावित हो सकती है। 

    मालूम हो कि भैयाजी सुपरहिट उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसमें सनी के अलावा प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल और अरशद वारसी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। अब री-रिलीज में ये सभी सेलेब्स भैयाजी सुपरहिट के जरिए वापसी करते दिखेंगे। 

    क्या गदर 2 का रिकॉर्ड तोडे़गी जाट

    जाट का ट्रेलर काफी प्रोमिशिंग लग रहा है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जाट सनी देओल की अगली हिट फिल्म बन सकती है। इससे पहले गदर 2 (Gadra 2) के जरिए 2023 में सनी पाजी बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि क्या जाट कमाई के मामले में गदर 2 को टक्कर दे पाएगी या नहीं। जाट में आपको सनी देओल के साथ-साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह जैसे फिल्मी सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Trailer: सिनेमाघरों में धाक जमाएगा 'जाट'! Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर का धांसू ट्रेलर आउट