बॉबी, संजय और अर्जुन कपूर को टक्कर देने आ गया हरियाणवी विलेन, सनी देओल संग होगी भिड़ंत
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदारों की चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा चल रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर एक्टर्स बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाकर बेशुमार प्यार हासिल कर चुके हैं। इसमें बॉबी देओल अर्जुन कपूर और संजय दत्त जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं। अब अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म का विलेन सुर्खियों में है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर स्टार्स भी असफलता का स्वाद चखना पड़ता है। दर्शकों को जिस मूवी की कहानी पसंद आती है, तो उसे बेशुमार प्यार देते हैं। वहीं, कमजोर स्टोरी वाली मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो जाता है। बॉलीवुड में ऐसे स्टार्स की कमी नहीं है, जिन्होंने फ्लॉप के बाद बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार अपनाया और फिल्म हिट हो गई है। शायद अब हिंदी सिनेमा का एक टॉप एक्टर भी ऐसा करने की राह पर निकल पड़ा है।
बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा से ही खलनायक के किरदार की चर्चा होती है। सिनेमा लवर्स भी विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता को हीरो जितना ही प्यार देते हैं। हम अभी तक बॉबी देओल, संजय दत्त और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स को नेगेटिव रोल की भूमिका में देख चुके हैं और इन तीनों की ही फिल्मों को कमाई के मोर्चे पर सफलता मिली है।
जाट फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएगा एक्टर
सनी देओल (Sunny Deol) की जाट फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ट्रेलर में सनी पाजी के दमदार एक्शन अवतार की तारीफ जरूर हुई है, लेकिन विलेन के किरदार में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचने का काम किया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Jaat Trailer: सिनेमाघरों में धाक जमाएगा 'जाट'! Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर का धांसू ट्रेलर आउट
रणदीप हुड्डा इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे, जिनका सीधा पंगा सनी देओल के किरदार से होगा। ट्रेलर में ही दोनों के बीच की खतरनाक जंग का अंदाज लग गया है। वैसे तो रणदीप का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से उनकी लीड रोल वाली फिल्में फ्लॉप हो रही है। जिन फिल्मों में एक्टर सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं, उन्हें दर्शकों का प्यार जरूर मिला है।
क्या विलेन बनकर धमाल मचा पाएंगे रणदीप हुड्डा?
बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब किसी एक्टर की ज्यादातर फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। इससे पहले भी कई स्टार्स के साथ ऐसा हो चुका है। हालांकि, रणदीप विलेन बनकर लोगों के दिलों में खास जगह बना सकते हैं, क्योंकि इससे पहले एनिमल फिल्म में बॉबी देओल के अबरार के किरदार को पसंद किया गया था। उन्हें भी बतौर हीरो फिल्मों में सफलता नहीं मिल रही थी। इसके अलावा, संजय दत्त, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर ने भी फ्लॉप से परेशान होकर विलेन बनने का फैसला लिया था।
Photo Credit- Instagram
रणदीप हुड्डा की पिछली कुछ फिल्मों का कलेक्शन
साल 2024 में रणदीप की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज हुई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने महज 23.99 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस वजह से इसे फ्लॉप माना गया। ‘तेरा क्या होगा लवली’ मूवी भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसमें करण कुंद्रा भी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, 'लाल रंग', 'दो लफ्जों की कहानी' और 'सरबजीत' जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।