Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पता दे दूं?', पति Govinda के बारे में सवाल सुनते ही फिर Sunita Ahuja ने दे डाला ऐसा जवाब, वीडियो हो गया वायरल

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:46 AM (IST)

    अभिनेता गोविंदा (Govinda) से तलाक की अफवाहों के बीच एक बार फिर सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अकेले स्पॉट हुईं जिसके बाद पैपराजी उनसे अभिनेता के बारे में सवाल करने लगे। इस दौरान सुनीता ने पैपराजी को ऐसा जवाब दिया है कि सोशल मीडिया पर वह ही छाई हुई हैं। वह इवेंट में अपने बेटे हर्षवर्धन और बेटी टीना के साथ दिखीं।

    Hero Image
    सुनीता आहूजा का लेटेस्ट वीडियो वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी एक्टिव हैं। बीते दिनों ऐसी खबर भी आई थी कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक ले रहे हैं।बाद में इन खबरों को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद से ही गोविंदा लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन सुनीता कई बार अकेले या अपने बच्चों के साथ स्पॉट हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का किसी भी इवेंट में अकेले या अपने बच्चों के साथ आना लोगों को खूब अखरता है। कई बार तो पैपराजी सुनीता से पूछ ही लेते हैं कि आखिर गोविंदा कहां हैं। एक बार फिर सुनीता बिना गोविंदा के एक इवेंट में आईं, इस दौरान गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

    बेटे-बेटी के साथ इवेंट में पहुंचीं सुनीता

    दरअसल, बीती शाम को गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना आहूजा और बेटे हर्षवर्धन आहूजा के साथ मुंबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं। गोविंदा की लाडली टीना NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं। वहीं, सुनीता और उनके बेटे हर्षवर्धन ने भी स्टेज पर आकर पोज दिया था। इस दौरान उन्होंने एक शिमरी को-ऑर्ड सेट कैरी किया था जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, हर्षवर्धन ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट और ग्रीन पैंट पहना था।

    यह भी पढ़ें- 'Govinda सर कहां हैं?' पति का नाम सुनते ही सुनीता आहूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन, बेटे ने चुरा ली लाइमलाइट

    Govinda Wife

    Sunita Ahuja with son Harshvardhan Ahuja - Instagram

    गोविंदा के सवाल पर सुनीता का मजेदार जवाब

    इवेंट में पैपराजी भी मौजूद थे जिसमें से एक ने सवाल किया कि गोविंदा सर कहां हैं? पति के बारे में सुनते ही सुनीता आहूजा ने मुस्कुराते हुए उन्हें चुप रहने का इशारा किया। तभी एक ने कहा कि उन्हें गोविंदा सर की याद आ रही है। इस पर सुनीता ने उन्हें मजेदार जवाब देते हुए कहा, "पता दे दूं क्या?" इसके बाद वह हंसने लगती हैं और वहां से चली जाती हैं। सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    तलाक पर क्या बोली थीं सुनीता आहूजा?

    बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने उनके और गोविंदा के तलाक की खबर फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। ये पॉजिटिव है या नेगेटिव सिर्फ मुझे पता है। यह लोग कुत्ते हैं तो भौकेंगे ही। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से इस तरह की बातें न सुन लें तब तक आपको किसी भी तरह की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'कोई माई का लाल मुझे और...', Govinda से तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो वायरल