2 फिल्मों से क्यों बाहर निकाले गए Ahan Shetty, सुनिल शेट्टी ने बेटे के करियर को लेकर कही ये बात
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनिल शेट्ट (Suniel Shetty) ने हाल ही में कुछ लोगों दिन दहाड़े धमकी दी है। अभिनेता ने उन लोगो को धमकी दी है जो उनके बेटे Ahan Shetty के करियर को बर्बाद करना चाहते हैं अब तक अहान को दो फिल्मों से भी बाहर किया जा चुका है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Shetty On Ahan Shetty Film Career: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ इंडस्ट्री में हो रही नाइंसाफी पर खुलकर बात की है। अहान की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की ऐलान के बाद से उनके खिलाफ कुछ लोग गलत खबरें फैला रहे हैं। सुनील ने इस साजिश का पर्दाफाश करने की धमकी दी है और कहा कि वह जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबके नाम उजागर करेंगे।
दो फिल्मों से निकाले गए अहान शेट्टी?
सुनील ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि अहान को कई फिल्मों से निकाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने बॉर्डर 2 को चुना। कुछ लोगों ने अहान के खिलाफ झूठी खबरें फैलाईं, जैसे कि उनके पास 10 लोगों का स्टाफ है और वे अनप्रोफेशनल हैं।
सुनील ने गुस्से में कहा, “मैं आज तक अपनी जेब से खाना खाता हूं, और अहान को भी वही सिखाया है। ये सब झूठी बातें हैं। अगर यह सिलसिला नहीं रुका, तो मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सबको बेनकाब कर दूंगा। जिनकी धज्जियां उड़ानी हैं, उड़ा दूंगा!”
ये भी पढ़ें- 'कौन होगा अगला बाबू भैया...' Hera Pheri 3 से Paresh Rawal के Exit के बाद सामने आए इस एक्टर का नाम
'बॉर्डर 2' पर कर रहे हैं काम
सुनील ने बताया कि बॉर्डर 2 अहान के लिए खास है। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें सुनील ने भी अहम किरदार निभाया था। उन्होंने अहान से कहा, “यह फिल्म तुम्हें और मुझे सालों तक जिंदा रखेगी। 26 जनवरी और 15 अगस्त को लोग इसे देखेंगे।”
बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे हैं, और इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
अहान शेट्टी का फिल्मी करियर
अहान ने 2021 में तड़प से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड भी मिला। सुनील ने कहा कि अहान ने बॉर्डर 2 के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स ठुकराए, लेकिन कुछ लोगों के अहंकार ने उनके खिलाफ साजिश रची। सुनील का यह गुस्सा इंडस्ट्री में छिपी सच्चाई को सामने लाता है। फैंस अब अहान के सपोर्ट में खड़े हैं और बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।